Patna: यास तूफान का असर अब बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. शुक्रवार देर रात से ही पटना में तेज बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर के कई हिस्सों में जलजमाव के हालात बन गए हैं. इस बीच राजद नेता तेजप्रताप यादव ने नाम लिए बिना पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है. तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है. ऐसे में हॉफ पैंट में भागने वाले प्राणी को कहीं से भी भागते देखे जाने का पूरा आसार है..! अतः जनमानस से मेरा विनम्र अनुरोध है कि सब-लोग अपना और अपने पड़ोसियों का पूरा ख्याल रखें.'


तेजप्रताप से पहले उनकी बहन रोहिणी ने भी सुशील मोदी पर निशाना साधा था. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा था कि कहीं हाफ पेंट में तैर रहे बरसाती मेंढक को देखा है? जो पिछली बरसात में पड़ोसियों को छोड़कर सड़कों पर आकर हाफ पैंट में खड़ा था.



वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जलजमाव के मुद्दे पर नीतीश कुमार की सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर भी भारी बारिश हुई और पूरा पटना पानी में डूब जाता है जिससे आम जनजीवन खतरे में पड़ जाता है. यही हाल बिहार के हर शहर का है.


ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर! CM नीतीश ने ट्वीट कर दी ये अहम जानकारी


साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने जल निकासी, साफ-सफाई, जन सुविधाओं के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश में हर जगह कूड़े का ढेर दिखता है, ऐसे में कोई दो राय नहीं कि यहां के शहर दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक गंदे हैं.