Delhi NCR Homebuyers Complaints: यूपी रेरा (Real Estate Regulatory Authority) में फ्लैट खरीदारों ने बिल्डरों के खिलाफ पिछले 5 वर्षों के दौरान 47 हजार से ज्यादा शिकायत दर्ज कराई हैं. प्राधिकरण को ये शिकायतें 1 मई 2017 से लेकर दिसंबर 2022 के दौरान मिली हैं. इनमें से लगभग 42 हजार शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. इनका प्रतिशत 88.14 फीसदी है. इनमें सबसे ज्यादा शिकायत गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) की मिली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निस्तारण


यूपी रेरा के सचिव राजेश कुमार त्यागी ने कहा कि साल 2022 में लगभग 7,050 शिकायतें दर्ज की गई थीं और लगभग 9,600 का निस्तारण हुआ. वर्ष 2021 में लगभग 8,600 शिकायतें दर्ज हुई थीं और लगभग 8,400 का निष्पादन हुआ था. वहीं, वर्ष 2020 में लगभग 8,890 शिकायतें दर्ज हुईं और लगभग 8,670 का निस्तारण हुआ था. वर्ष 2019 में लगभग 12,600 शिकायतें दर्ज हुई थीं और लगभग 12,800 निस्तारण हुआ था. इसी प्रकार वर्ष 2018 में लगभग 8,300 शिकायतें दर्ज हुई थीं और निस्तारण लगभग 2,500 मामलों का हुआ था. वर्ष 2017 की बात करें तो इस साल 1,650 शिकायतें दर्ज की गईं और लगभग 110 का ही निस्तारण हो पाया था.


शिकायतें


सबसे अधिक लगभग 46,400 शिकायतें बिल्डर्स के खिलाफ दर्ज हुई हैं. वहीं, लगभग 500 शिकायतें आवंटियों और लगभग 200 शिकायतें एजेंट्स के खिलाफ दर्ज की गई हैं. एनसीआर की बात करें तो यहां के 8 जिलों से लगभग 35,900 शिकायतें दर्ज की गई हैं, ये पूरे राज्य में दर्ज की गई शिकायतों का लगभग 76 प्रतिशत है. इनमें से लगभग 31,800 शिकायतों का सफलतापूर्वक निस्तारण भी किया जा चुका है. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में लगभग 13,300 शिकायतें दर्ज की गई हैं. इनमें से लगभग 10,500 का निस्तारण किया जा चुका है. 


गौतमबुद्ध नगर


सबसे ज्यादा 28,450 शिकायतें एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर में दर्ज की गई हैं. ये यूपी रेरा में दर्ज कुल शिकायतों का 74 प्रतिशत है. वहीं, लखनऊ में 8,600, गाजियाबाद में 6,470, वाराणसी और मेरठ में 850-850 शिकायतें दर्ज की गई हैं. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं