UP RERA ने रोजाना 25 मामलों का किया निपटारा, कुल शिकायतें जान हैरान रह जाएंगे आप
RERA: यूपी रेरा की शुरुआत साल 2017 में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने, पारदर्शिता लाने, घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं और बिल्डरों के विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए की गई थी.
Uttar Pradesh RERA: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) ने कहा कि उसकी तरफ से साल 2022 में करीब 9,300 उपभोक्ता शिकायतों का निपटारा किया गया. साल के दौरान हर दिन करीब 25 मामले निपटाए गए. यूपी रेरा की शुरुआत साल 2017 में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने, पारदर्शिता लाने, घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं और बिल्डरों के विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए की गई थी.
करीब 9,300 शिकायतों का निस्तारण किया
एक बयान में यूपी रेरा (UP RERA) ने कहा कि उसके पास 2022 में करीब 6,900 शिकायतें दर्ज की गईं. साथ ही पीड़ित आवंटियों की करीब 9,300 शिकायतों का निस्तारण किया गया. यूपी रेरा की तरफ से कहा गया कि 'मार्च 2022 के महीने में अधिकतम शिकायतें यानी 695 शिकायतें दर्ज की गई थीं. दिसंबर, 2022 में केवल 320 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जो 2022 में सबसे कम हैं.'
प्राधिकरण ने कहा कि उसे लगभग 47,000 उपभोक्ता शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो देशभर में दायर कुल शिकायतों का लगभग 38 प्रतिशत है. तीन सदस्यों, एक सचिव और एक अध्यक्ष के साथ कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश रेरा ने कहा कि उसने 42,000 से अधिक शिकायतों का निपटान किया है, जो पूरे देश में निपटाई गई शिकायतों का लगभग 41 प्रतिशत है.
(Input: PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं