Couple Distance Due To Bad Habits: नए-नए रिलेशनशिप में काफी एक्साइटमेंट होती है. कपल हर एक चीज का ध्यान रखते हैं कि कैसे सामने वाला पार्टनर उनसे इंप्रेस्ड रहे. लेकिन समय बीतने के बाद कपल एक दूसरे के साथ इतने डीपली इन्वॉल्व हो जाते हैं कि कुछ छोटी-छोटी बातों के चलते उनकी आपस बनना बंद हो जाती हैं. साथ ही दूरियां भी बढ़ने लगती हैं. कई बार कपल्स की कुछ खराब आदतें भी इसकी जिम्मेदार होती हैं. पार्टनर के साथ रिलेशन को पर्फेक्ट बनाने के लिए बैलेंस जरूरी है. ऐसे में आपको अपनी कुछ आदतों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें सुधारना चाहिए जिससे रिश्ते पर किसी तरह की कोई आंच न आने पाए और आप हमेशा अपने पार्टनर के साथ खुश रहें....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. निगेटिव नेचर
रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए पॉजिटिव चीजों का होना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में पार्टनर का बिहेवियर कैसा है, ये आपके रिश्ते में बहुत मायने रखता है. अगर आप पार्टनर के साथ हमेशा गुस्से में बात करते हैं, या फिर हर समय उनसे निगेटिव बातें करते हैं, तो इससे सामने वाला इरिटेट भी हो सकता है. जिस वजह से आपके और सामने वाले के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं. इसलिए पार्टनर से हमेशा अच्छा और हेल्दी व्यवहार रखें. 


2. खुद को दोषी न मानें
इस बात से आप मुकर नहीं सकते कि हर किसी की लाइफ में प्रॉब्लम्स होती हैं. लेकिन उसे हैंडल करने का सबका अपना तरीका होता है. कई बार रिलेशन में कपल से गलतियां हो जाया करती हैं, लेकिन कुछ लोग खुद को ही ब्लेम करने लगते हैं. जो कि बहुत ही गलत होता है, इससे इंसान अंदर से घुटने लगता है. हमेशा इस बात को ध्यान रखें कि लाइफ में आई हर समस्या का हल निकल ही जाता है. इसलिए कभी भी अपने पार्टनर संग बैठकर हमेशा प्रॉब्लम्स पर डिस्कस न करें. 


3. पार्टनर पर डिपेंड न रहें
किसी भी रिलेशनशिप में कपल को इस बात ध्यान रखना चाहिए कि वो एक दूसरे पर इतने डिपेंड न हो जाएं कि अपनी खुशियों की चाबी बी उन्हें ही सौंप दें. एक रिश्ते में अपना स्पेस होना बहुत जरूरी होता है. साथ ही अपने रिलेशन को कभी भी दूसरों से तुलना न करें.