Partner Cheating In Relationship: जब आप किसी से बेहद प्यार करते हैं, तो सारी जिंदगी उसी के साथ बिताने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई लोग शादी करने के बाद भी अपने पार्टनर को धोखा देते हैं, यानी दूसरे के साथ रिलेशन में आ जाते हैं. हालांकि, ये कोई व्यक्ति गलती से नहीं बल्कि सोच समझकर करता है. लेकिन फिर भी रिलेशनशिप में पार्टनर को धोखा देना बहुत गलत होता है और माफी के काबिल नहीं होता. इसी के चलते कई रिश्ते टूट जाते हैं और लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, जब आप अपने पार्टनर को चीट करते हैं, तो उनको केवल रुलाते ही नहीं बल्कि उनको दिल से ठेस पहुंचती है और पार्टनर की भावनाओं को आहात पहुंचती है. ऐसे में धोखा देने वाले इंसान खुश होकर जिंदगी के मजे लेता है. लेकिन आज हम जानेंगे कि वो ऐसे कौन से लोग होते हैं, जो बड़ी आसानी से अपने पार्टनर को धोखा दे देते हैं...


1. अपने पार्टनर से नाखुश लोग- 
बहुत से पार्टनर्स की ये शिकायत होती है, कि उन्हें रोमांस बिल्कुल भी नहीं करना आता है. धोखा देने की ये एक बड़ी वजह होती है. इसमें पति-पत्नि दोनों में से कोई भी हो सकता है. कई बार पत्नियों की यह शिकायत होती है, कि शादी के बाद उन्हें वो खुशी नहीं मिली जो बाकी औरतों को अपने पति से मिलती है. ऐसे में ये लोग अपने पार्टनर से नाखुश होते हैं. 


2. भोलेपन का फायदा मिलता है-
कई कपल्स में दोनों में से एक पार्टनर इतना सीधा होता है, कि उसके भोलेपन का फायदा आसानी से उठाया जा सकता है और लोग यही करते भी हैं. इनोसेंट नेचर वाले लोगों को धोखा देना काफी आसान होता है, जो कि बहुत गलत होता है. शादी के बाद भी लोग अपने पार्टनर को बड़ी ही चालाकी से चीट कर जाते हैं. 


3. पार्टनर से खुशी नहीं मिलती है- 
कई बार कपल्स में पुरुषों को ऐसा पाया गया कि वो महिलाओं की तरफ कुछ ज्यादा ही आकर्षित रहते हैं. इसलिए शादी होने के बाद भी बहुत से पुरुष दूसरी महिलाओं के साथ रिलेशन में रहते हैं. जो कि पार्टनर के लिए बहुत बड़ा धोखा होता है. कई पुरुष ऐसा करने से पहले सोचते भी नहीं हैं और न ही उन्हें इस बात का गलत एहसास होता है. क्योंकि शादी के बाद पुरुष अपने पार्टनर से खुश भी नहीं रहते हैं.