Never marry a person who has these habits: शादी जीवन का एक बहुत बड़ा फैसला है. ऐसे में हर किसी को शादी का फैसला बहुत सोच-समझकर ही करना चाहिए. लेकिन मात्र आकर्षण के आधार पर ही किसी को अपना जीवन साथी चुन लेना सही नहीं है. इसके लिए आप उस इंसान की सही से जांच परख कर लेंना जरूरी होता है. ऐसे में आपको उस इंसान के व्यक्तित्व को समझना आवश्यक होता है. उनके अंदर कितनी सकारात्मकता या नकारात्मकता आदतें हैं ये भी जानना आवश्यक है. ऐसे में आज हम आपको पार्टनर की कुछ ऐसी आदते बताने जा रहे हैं जिनको पहचानकर आपको उनसे शादी करने से पहले दोबारा विचार करने की आवश्यकता होती है, तो चलिए जानते हैं (Never marry a person who has these habits) पार्टनर की कौन सी आदतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बातों से अपनी मुकरना
क्या आपका साथी जो कहता है वो करता है? अगर ऐसा एक बार होता है तो चलता है लेकिन अगर ऐसा बार-बार होता है तो समझ लें ये आपके पार्टनर की एक आदत है जिसपर आपको विचार करने की आवश्यकता है. हो सकता है ऐसा पार्टनर शादी के बाद अपनी जिम्मेदारी को मात्र कहे पर निभाए नहीं. ऐसे में आप इस इंसान से शादी करने से पहले एक बार और विचार करें. 


केवल अपनी ही बात कहना
अगर आपका साथी केवल अपनी ही बात कहता चला जाता है और आपकी बातों को सुनना तक जरूरी नहीं समझता है तो ऐसे में आपको शादी करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है. इससे शादी के बाद एक दूसरे के साथ झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है जिससे आपकी शादीशुदा जिंदगी बरबाद हो सकती है. 


हर समय झूठ बोलना 
अगर आपके पार्टनर को बात-बात पर झूठ बोलने की आदत है तो इससे आपका रिश्ता मजबूत होने की बजाय वीक हो सकता है. झूठ बोलने से रिश्ते में से विश्वास चला जाता है जिससे आप अपने पार्टनर पर भविष्य में भरोसा नहीं कर पाएंगे. इसलिए ऐसे साथी से समय रहते ही दूरी बना लें और शादी करने की भूल बिल्कुल न करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|