Fear Of Love: दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं, जो पार्टनर की तलाश करते हैं लेकिन रिलेशनशिप में आने से डरते हैं. इसकी कई सारी वजह हो सकती है, जो शायद आपको भी समझ नहीं आ रही हों. कई बार तो ऐसा होता है कि खराब अनुभवों या पास्ट में ब्रेकअप की वजह से आपको डर लगता हो. इसके अलावा, कुछ लोगों को अकेले रहने की आदत पड़ चुकी होती है कि अपनी लाइफ में किसी भी तरह का बदलाव करने से घबराते हैं. प्यार में पड़ने का डर लेकर जीने को फिलोफिलिया नाम से जाना जाता है. अगर आपको की प्यार करने से डर लगता है तो ये बातें आपको जरूर समझ लेनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भरोसा और पॉजिटिव सोच
कोई भी रिश्ता शुरू करने से पहले आपको पॉजिटिव रखनी चाहिए. आप किसी भी रिलेशनशिप को भरोसा रखते हुए शुरू करें. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.


अच्छा व्यवहार
आपका व्यवहार डर से प्रेरित नहीं होना चाहिए. आपको डर को छोड़कर अपना व्यवहार अच्छा बिहेवियर करना होगा, जिससे कि आपका रिलेशनशिप हमेशा के लिए बेहतर हो सके.


एडजेस्टमेंट
जब दो लोग रिलेशनशिप में आ जाते हैं, तो उन दोनों किसी मोड़ पर एडजेस्टमेंट करने की जरूरी पड़ सकती है. ऐसे में आपको कुछ बातें एडजेस्ट करनी होगी और कुछ बातें आपके पार्टनर को भी एडजेस्ट करनी पड़ेगी, तभी आप दोनों का रिश्ता अच्छा चलेगा.


हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहें
कहते हैं कि अंत सोचना भी हमें कहीं न कहीं रिलेक्स करने के काम आता है. आप सोचकर देखें कि अगर बहुत कोशिशों के बाद भी अगर आप दोनों का रिश्ता नहीं भी चल पाता है, तो फिर इसमें इतनी बड़ी बात भी नहीं है. टाइम हर दर्द को हील कर देता है लेकिन यह सब सोचकर आप कभी रिश्ते में ही न आएं, इसे समझदारी नहीं कहा जा सकता.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.