रिलेशनशिप में पार्टनर से पाना चाहते हैं प्यार, रिस्पेक्ट और केयर, तो ये 4 बातों की लें मदद
How To Give Love And Respect In Relationship: बहुत से रिलेशनशिप्स में कपल्स एक-दूसरे की केयर नहीं करते हैं. जिससे आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं. ऐसे में आपके लिए हम कुछ रिलेशनशिप टिप्स लेकर आए हैं. इसे अपनाकर आप रिश्ते को मजबूत और लॉन्ग लास्टिंग बना सकते हैं.
How To Give Love And Respect In Relationship: रिलेशनशिप में प्यार और विश्वास के साथ-साथ एक-दूसरे की केयर करना भी बेहद जरूरी होता है. पार्टनर से केयर ना मिलने पर लोग बहुत हर्ट हो जाते हैं. वहीं रिस्पेक्ट ना मिलने पर रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी आपकी केयर नहीं करता है तो कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इससे कपल्स की नजरों में एक-दूसरे के लिए केयर के साथ रिस्पेक्ट भी बढ़ने लगेगी और आपका रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत बन जाएगा. आइये जानें...
1. पार्टनर से बात जरूर करें
पार्टनर के केयर ना करने पर लोग अक्सर मन ही मन में पार्टनर से नाराज हो जाते हैं. ऐसे में पार्टनर को उनकी गलती का एहसास नहीं होता है और वो फिर से वहीं गलती करेत हैं. इसलिए पार्टनर की कोई बात अच्छी ना लगने पर आप उनसे खुलकर बात करें. इससे पार्टनर आपकी बात को समझेंगे और आपको केयर करना भी शुरु कर देंगे.
2. पार्टनर के दोस्त बनकर रहें
रिलेशनशिप की कड़वाहट और दूरियों को मिटाने के लिए पार्टनर से दोस्ती करना बेस्ट ऑप्शन होता है. ऐसे में दोस्त के रूप में आप ना सिर्फ पार्टनर को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं बल्कि आप पार्टनर के सामने अपने दिल का हाल भी बयां कर सकते हैं. वहीं रिलेशनशिप में दोस्ती होने से पार्टनर भी आपकी बातों को ज्यादा तवज्जो देंगे.
3. सेल्फ रिस्पेक्ट जरूरी
कई बार रिश्ता बेहतर रखने के लिए लोग पार्टनर की बदसलूकी को अवॉयड कर देते हैं. ऐसे में जाने-अनजाने आप अपने सम्मान के साथ भी समझौता कर लेते हैं. हालांकि अगर आप अपनी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो दूसरे भी आपको इज्जत नहीं देंगे. इसलिए सबसे पहले खुद अपना सम्मान करना सीखें.
4. हर बार हां में हां न मिलाएं
कुछ लोग पार्टनर की हर अच्छी और बुरी आदतों में उनका साथ देते हैं. जिससे पार्टनर को हमेशा आपकी हां सुनने की आदत पड़ जाती है. इसलिए पार्टनर की कोई बात खराब लगने पर आप उन्हें तुरंत टोक सकते हैं. वहीं गलत चीजों में पार्टनर का साथ ना देकर भी आप उन्हें खुद के फैसले की रिस्पेक्ट करना सिखा सकते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.