How to Identify Signs of Elder Abuse: घर के बुजुर्ग हर परिवार और समाज की नींव होते हैं. इसलिए बुजुर्गों की सुरक्षा करना, उनका आदर करना या उनको एक अच्छा माहौल देना आपकी जिम्‍मेदारी है. लेकिन आज के दौर में दुनियाभर में कई ऐसे बुजुर्ग हैं जिनका कई तरह से शोषण किया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पीड़ित बुजुर्गों की पहचान कर सकते हैं. इससे आप सही समय रहते उनके साथ हो रहे शोषण से बचाव कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How to Identify Signs of Elder Abuse) पीड़ित बुजुर्गों की कैसे करें पहचान....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित बुजुर्गों की ऐसे करें पहचान (How to Identify Signs of Elder Abuse) 


शारीरिक शोषण 
अगर बुजुर्ग अपने केयरगिवर को देखकर डरता है या उनके शरीर पर चोट, मोच, खरोंच, दर्द, कलाई पर निशान, फ्रैक्‍चर या टूटा चश्‍मा आदि है तो ये सारी चीजें शारीरिक शोषण की ओर इशारा करते हैं. 


भावनात्‍मक शोषण 
अगर आपके घर के बुजुर्ग कुछ न कुछ बड़ बड़ा रहे हैं या फिर अपना अंगूठा चूस रहे हैं या फिर असामान्य व्यवहार कर रहे हैं तो ये उनके साथ धमकी या अपमानजनक बात की ओर इशारा हो सकता है. 


फैमिली का व्यवहार
घर वालों ने अगर बुजुर्ग को ऐसी जगह जैसे तीखी धूप या बारिश आदि में बिठाकर छोड़ दिया है.  इसके साथ ही उन्होनें गंदे कपड़े पहन रखे हैं या वो कई दिनों से नहाए नहीं हैं तो ये संकेत बताते हैं कि उनके साथ शोषण हो रहा है. 


आर्थिक शोषण 
यदि किसी बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से बहुत ज्यादा ट्रांजेशन हो रहा है या पावर ऑफ अटर्नी और वसीयत जैसे पेपर्स खोते जा रहे हैं तो समझ लें कि उनका आर्थिक शोषण हो रहा है. ऐसे में तुरंत ऐसे जरूरी कागजात को कहीं और अच्छी तरह से संभालकर रखें. इसके साथ ही अपने कार्ब पर दूसरा नाम डलवाएं. 


ऐसे करें उनकी मदद
-इसके लिए सबसे पहले आप उनसे बातचीत करें.
-फिर आप उनके साथ हो रहे शोषण के बारे में पूछें.
-इसके बाद आप इनको शोषण सहने के नुकसान बताएं.
-उनकी हर तरह से मदद करें और भरोसा दिलाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|