Household Expenses Management: जब आप सिंगल होते हैं तो खर्चे भी सीमित रहते हैं, लेकिन शादी के बाद अचानक आपका बजट आसामान छूने लगता है. इसकी वजह से कई बार पति-पत्नी में नोंक-झोंक होने लगती है, जिससे रिश्ते में दरार आ जाती है. ऐसी मुश्किलें मैरिड लाइफ के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं है. आइए जानते हैं कि शादीशुदा कपल्स किस तरह से अपने बजट को मैनेज कर सकते हैं जिससे रोजाना की टेंशन दूर हो सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर के खर्चे मैनेज करने के लिए इन बातों को ध्यान में रखें-


1. आप महीना शुरू होने से पहले लिस्ट तैयार कर लें, जिससे आप पहले से तय कर सकें कि आपकी सैलरी कहां खर्च होने वाली है. इसमें गैर जरूरी चीजों को लिस्ट से बाहर कर दें.


2. इंपल्स बाइंग से बचें, इसका मतलब है कि जब आप किसी मार्केट या मॉल में जाते हैं, तो अचानक सामन देखकर खरीदने का मन करता है और आप खुद को रोक नहीं पाते हैं.


3. लिमिट से ज्यादा खर्च करना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए पति या पत्नी में से कोई एक ही शख्स कमाता है तो बजट उसी हिसाब से होना चाहिए.


4. अगर इनकम कम है तो बाहर खाने का शौक या घूमने के प्लान को रोक देना ही बेहतर है, क्योंकि आप कर्ज लेकर घी नहीं पी सकते.


5. अगर रिश्ते को खुशहाल रखने के लिए घूमना मजबूरी है, तो बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन ही सेलेक्ट करें. इससे आपका घूमना भी हो जाएगा और घर के खर्चों में दिक्कत भी नहीं आएगी. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|