Husband Likes To Do Things In Absence Of Wife: ये बात चाहे मजाक में कही जाए या फिर रियल में, कि शादी होने के बाद इंसान अपनी मर्जी नहीं चला पाता है. लेकिन इसमें सच्चाई है. शादी के बाद कपल को एक दूसरे के कंफर्ट और इच्छाओं को ध्यान में रखकर ही सारे काम करने पड़ते हैं. हालांकि आपको बता दें, पुरुष चाहे जितना भी अपने पार्टनर्स के सामने मैनर वाले दिखने की कोशिश कर लें, लेकिन पार्टनर की नामौजूदगी में वह कुछ काम ऐसे करते हैं, जिन्हें जानकर आपको हैरानी हो सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, शादी के बाद जब पत्नी अपने मायके जाती है, तो पति काफी रिलैक्स फील करता है. ऐसे में वह घर में अपने मन मुताबिक रहकर काम करता है. क्योंकि पत्नी की डेली रोक-टोक और बातों से वह परेशान हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि पत्नी के घर से बाहर जाते ही पुरुष कई ऐसे काम करने लग जाते हैं जिसका आप अंदाजा भी नहीं सकती हैं. आइये जानें...


1. बाथरूम में अधिक समय रहते हैं
पत्नियों के घर से निकलते ही पति एकदम आजाद महसूस करने लगता है. ऐसे में सबसे पहले तो वो बाथरूम में अधिक से अधिक समय बिताता है. क्योंकि मर्दों को फोन लेकर टॉयलेट में लंबा समय बिताना काफी सुकूनमय लगता है. ऐसे में वह आराम से बेफिक्र होकर फोन में स्क्रोल करते हैं. इस तरह उन्हें मिंगल होने के भी ऑप्शन मिल जाते हैं. 


2. एकांत में आंसू बहाना
जब भी लड़कों की पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड घर से बहार जाती हैं, उस समय पति को अकेला रहना बहुत पसंद होता है. ऐसे में कई बार पुरुष अपने दर्द को खुलकर महसूस करते हैं. और ऐसा करते हुए वो रोते भी हैं. आपको बता दें, मर्द कभी भी आपने पार्टनर के सामने आंसू नहीं बहाते हैं. क्योंकि वह खपद को उनके सामने कमजोर नहीं दिखा सकते. साथ ही पुरुषों का रोना हमारे समाज में गलत ही माना जाता है.  


3. आपके कॉस्मेटिक्स ट्राई करना
महिलाओं को ये बात शायद न पता हो, लोकिन लेडीज जब भी अपने घर से बाहर जाती हैं, तब पुरुष आपके कॉस्मेटिक्स भी इस्तेमाल करते हैं. उन्हें ये करना काफी पसंद होता है. भले ही आपका पति आपके मेकअप का मजाक उड़ाए, लेकिन जब आप घर पर नहीं होती हैं, उस समय वो इन सभी चीजों को ट्राई करने से नहीं चूकते. जैसे लोशन लगाना, पर्फ्यूम लगानास हेयर सीरम ट्राई करना आदि.