Relationship Advice: ये 6 हेल्दी आदतें जिनको रिलेशनशिप में लोग समझते हैं टॉक्सिक

Relationship Tips: हर रिश्ते के अपने कुछ नियम होते हैं. हम अक्सर रिश्तों में बहुत सारी आदतों को जहरीला मानते हैं, लेकिन वो आपको बेहतर इंसान बनाकर आपकी पर्सनेलिटी में सुधार करते हैं. चलिए जानते हैं आदतें जिनको आप टॉक्सिक समझ लेते हैं.

पूजा अत्री Jun 30, 2023, 20:38 PM IST
1/6

स्पेस लेना

रिश्तों में हर किसी को अपने स्पेस की जरूरत होती है, जो उन्हें खुद को आंकने में मदद करता है.

2/6

क्रश होना

किसी और को आकर्षक पाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और स्वस्थ भी है. 

 

3/6

अनसुलझी बातें

कभी-कभी असहमत होने के लिए सबसे अच्छा तरीका कुछ बातों को अनसुलझा छोड़ देना है.

4/6

स्वतंत्रता

स्वतंत्र होना और हमारे अपने दोस्त होना रिश्ते से बाहर जीवन जीने का एक स्वस्थ तरीका है. 

5/6

पैसा

हेल्दी रिश्तों में, जहां दो स्वतंत्र लोग शामिल होते हैं, एक दूसरे के साथ वित्त शेयर नहीं करना ठीक है.

6/6

इसे खत्म करना

कभी-कभी जब रिश्ते में चीजें काम नहीं करती हैं, तो इसे खत्म करना स्वस्थ चीज है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link