Slap Day In Relationships: 7 से 14 फरवरी तक लोगों ने वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया. कल वैलेंटाइन डे खत्म होने के बाद आज से एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाने की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत स्लैप डे से होती है. जी हां, 15 फरवरी को एंटी-वैलेंटाइन वीक में सभी स्लैप डे मनाते हैं. इसके बाद लगातार कई ऐसे दिन आते हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा. दरअसल, स्लैप डे के बाद किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे और फिर अंत में यानी 21 फरवरी को ब्रेकअप डे आता है. आइए आज जानेंगे कि स्लैप डे पर आप अपनी बुरी यादों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं, और इस दिन क्यों मनाया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मनाएं स्लैप डे
हर साल एंटी-वैलेंटाइन वीक में पहले दिन 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है. ‘स्लैप डे’ नाम सुनकर आपके मन में ये ख्याल आता होगा कि यह दिन किसी को जोर से थप्पड़ मारने का है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, आज का ये दिन उन लोगों के लिए खास है, जिन्हें प्यार में धोखा मिला है, और बुरी यादें उनके साथ हैं. आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, अलग हो चुके शादीशुदा लोगों की पुरानी यादें दूर करने के लिए स्लैप डे सेलिब्रेट करें. यह बीत चुके उन सभी दर्द वाले अनुभवों को भुलाना है, उन्हें थप्पड़ मारकर अलविदा कहने का दिन है. 


Slap Day पर आप भी करें ये काम
अगर आपका भी किसी कारण से रिश्ता टूट चुका है, आप दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं तो उदास न होकर आप उन बुरी और कड़वी यादों को एक जोरदार थप्पड़ मारें और जिंदगी को एंजॉय करें. खराब हो चुके रिश्तों में मिलने वाले दर्द और भयानक अनुभवों को अलविदा कहने का यही सही दिन है. 


आप इस दिन अपने उन दोस्तों, रिश्तेदारों को भी दुख भरे और टूट चुके रिश्ते के ग़म से बाहर निकलने की सलाह दे सकते हैं. उन्हें जिंदगी में पॉजिटिव सोच अपनाकर नए लोगों से मिलने-जुलने, तनाव से बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आप इस दिन कुछ अच्छे और पॉजिटिव संदेश भेजकर भी ये काम कर सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.