Love Marriage Tips For Girls: जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उन्हें शुरूआत में एक दूसरे की हर अच्छी-बुरी आदत पसंद होती है. लेकिन जैसे ही रिश्ता शादी के बंधन में बंधता है तो उनके रिश्ते में काफी बदलाव आने लगता है. कई बार तो  बदलाव  उनके बीच का प्यार खत्म कर देता है. ऐसा ज्यादातर एर दूसरे को लेकर उनकी अपेक्षाओं के पूरा न होने पर होता है. ऐसा उन लोगों में ज्यादा होता है जिनकी लव मैरिज होती है. वहीं घर की जिम्मेदारी ज्यादातर लड़कियों के कंधों पर होती है. ऐसे में लड़कियां चाहती है कि उनका पार्टनर उनको हर तरीके से समझे.इसलिए अगर आप भी लव मैरिज करने का प्लान बना रही हैं तो पहले लड़के की कुछ बातों को जरूर नोटिस करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लव मैरिज से पहले लड़के में जरूर देखें ये बातें-


1. क्या आपका पार्टनर मैच्योर है


लव मैरिज करने वाली हर लड़की को सबसे पहले लड़के में देखना चाहिए कि जिससे वह शादी करने की सोच रही है वह इतना मैच्योर है कि वो शादी के बाद की सारी जिम्मेदारियां उठा सकेगा, लाइफ के छोटे बड़े फैसले समझदारी से ले सके. ऐसा न होने पर इसका असर शादी पर पड़ता है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर मैच्योर नहीं है तो एक बार शादी करने से पहले सोच लें.


2. कितना केयरिंग है
शादी के बाद कई कपल्स को यह लगने लगता है कि वो बंध गए हैं या अब किसी और के कंट्रोल में हैं. वहीं अगर आप अपने पार्टनर से शादी करने की सोच रही हैं तो लड़के में देखें कि वह आपको लेकर कितना केयरिंग है? अगर आपका पार्टनर आपकी केयर नहीं करता है तो वह शादी के बाद भी आपकी केयर नहीं करेगा ऐसे में आप शादी करने से पहले जरूर सोच लें.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं