First Valentine Day Gifts After Relationship: कपल्स के पसंदीदा महीने की शुरुआत हो चुकी है. कहते हैं फरवरी प्यार का महीना होता है. इसीलिए ये महीना कपल्स के लिए बेहद खास होता है. वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन हर कपल अपने पार्टनर के लिए कुछ न कुछ खास करना चाहता है, जिससे उनका ये दिन यादगार बने. वहीं जिन लोगों का 
नया रिलेशन नया-नया शुरू हुआ है, उनके लिए तो ये दिन और बी खास होता है. हालांकि अगर रिलेशनशिप में आने के बाद इस बार आप पहला वेलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं, तो गर्लफ्रेंड को कुछ शानदार तोहफे देकर आप इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं. आइय जानें क्या...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिटनैस बैंड 
अपने नए रिश्ते में इस वेलेंटाइन आप अपनी गर्लफ्रेंड को फिटनेस बैंड दे सकते हैं. अगर आपको लगता है, कि आपकी गर्लफ्रेंड फिटनेस लवर है, तो इस वेलेंटाइन डे पर आप उन्हें फिटनेस बैंड भी गिफ्ट कर सकते हैं. फिटनेस बैंड मार्केट में 1500 तक आसानी से मिल जाते हैं. वहीं आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.  


इंस्टैंट कैमरा
लड़कियों को सेल्फी और फोटो शूट करवाना बहुत पसंद होता है. ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड को भी पिक्चर लेने का काफी शौक है, तो वेलेंटाइन डे पर आप उन्हें इंस्टेंट कैमरा दे सकते हैं. यकीन मानिए ये उनके लिए अब तक का सबसे बेस्ट गिफ्ट साबित होगा. 


घड़ी गिफ्ट करें 
घड़ी पहनना लड़कियों के फैशन का अहम हिस्सा होता है. ऐसे में फर्स्ट वेलेंटाइन डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. आपका ये तोहफा उन्हें बेहद पसंद आएगा और स्मार्टवॉच देखते ही वो खुशी से झूम उठेंगी.


प्रिंटेड कुशन 
इस वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रिंटेड कुशन दे सकते हैं. ये एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा. आप कुशन पर गर्लफ्रेंड का नाम और फोटो प्रिंट करवा सकते हैं. वहीं गर्लफ्रेंड भी इस प्यारे से गिफ्ट को हमेशा सहेज कर रखती हैं.


पर्सनल तोहफा  
आप गर्लफ्रेंड को पर्सनल गिफ्ट भी दे सकते हैं. वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए गर्लफ्रेंड को फोटो फ्रेम, ग्रीटिंग कार्ड्स, फेवरेट कोटेशन और प्यारा सा मैसेज लिखकर भी उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं