Toxic Relationship Signs: पिछले साल के अंत में दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की खबर ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे. अब दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा मर्डर केस जैसा एक और मामला सामने आया है. जहां साहिल नाम के लड़के ने लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की बेहरमी से हत्या की और फिर उसकी बॉडी को फ्रिज में छिपा दिया. हत्या के बाद अगले दिन साहिल ने बहादुरगढ़ के एक गांव की लड़की से शादी भी रचा ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पूरे मामले से ये साफ होता है कि श्रद्धा और आफताब की तरह साहिल और निक्की के रिश्ते में भी सब कुछ ठीक नहीं था. हालांकि, इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके बाद से प्यार और रिलेशनशिप को लेकर लोगों के मन में अब डर बैठने लगा है. ऐसे में जिन लोगों का रिलेशन अच्छा नहीं चल रहा है, और उनका रिश्ता टॉक्सिक होता जा रहा है, उन्हें सतर्क होने की जरूरत है. अगर आप भी ऐसे ही किसी रिलेशन में फंसे हुए हैं और इससे बाहर निकलना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं.


ऐसे पहचानें आपका रिश्ता टॉक्सिक है या नहीं-


1. अगर आपका पार्टनर आपके पैसे खर्च करने के बाद खुद अपने पैसे खर्च करने में आनाकानी करे. 
2. अगर आपका पार्टनर आपको सपोर्ट नहीं करता है. साथ ही वह हर बात पर लड़ाई के बहाने ढूंढता है, तो संभल जाएं.
3. जब आपका पार्टनर आपको फॉर ग्रांटेड लेने लगे और आप पर लगातार नजर बनाए रखे, तो समझ लीजिए कि आप टॉक्सिक रिलेशन में हैं. 
4. अगर आपका पार्टनर आप पर छोटी-छोटी बातों पर हाथ उठाता हो, और सम्मान नहीं करता है, तो आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं. 


टॉक्सिक रिलेशन से बाहर निकलने के टिप्स- 


1. टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलने के लिए आप भी किसी भी बहाने, प्यार या इगो की वजह से खुद को इससे निकलने से न रोकें.
2. इसके लिए आप किसी काउंसलर या अन्य व्यक्ति की मदद ले सकते हैं. 
3. खुद से प्यार करना सीखें और अपने आत्म सम्मान से किसी भी हालत में समझौता न करें. किसी को भी आपके साथ बुरा बर्ताव करने का हक न दें. 
4. मन से रिश्ता टूटने, बदनामी या किसी और के न अपनाने के डर को निकाल दें. टॉक्सिक रिश्ते से बाहर आने के लिए यह सोचें कि इससे बाहर निकलने के बाद जिंदगी कितनी खूबसूरत हो सकती है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.