Personality Change For Respect: लोगों से अटेंशन पाना हर किसी को अच्छा लगता है. जब ऑफिस या घर परिवार में लोग आपकी बातों को वैल्यू देते हैं, तो खुद पर कॉन्फिडेंस मजबूत हो जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है, कि आप चाहे कितनी भी बड़ी पोजीशन पर क्यों न हों, पर लोग आपकी बातों को बेकार समझते हैं और इज्जत नहीं देते हैं. आपकी बातों को गंभीरता से न लेने पर आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं, हर जगह आपको लोगों से इज्जत मिले, लोग आपकी बातों की वैल्यू करें और रिस्पेक्ट दें तो इसके लिए आपको अपनी आदतों में सुधार करना होगा. सबसे पहले अपनी पर्सनैलिटी में कुछ आदतें शामिल करें जिससे लोग आपकी रिस्पेक्ट करेंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. लुक्स को मेंटेन करें 
कहते हैं पहला इंप्रेशन ही आखिरी इंप्रेशन होता है. इसलिए आपके लिए ये जरूरी है कि दूसरों के सामने आप खुद को कैसे प्रसेंट करते हैं. अगर आप वेल ड्रेस्ड हैं, तो आपसे हर कोई बात करना चाहेगा. आपको रिस्पेक्ट भी मिलेगी. इसलिए अपना ड्रेसिंग सेंस अच्छा रखें. 


2. इमोशनल न हों
आपको किसी से अटेंशन पाने के लिए खुद के इमोशन को कंट्रोल में रखना होगा. अगर आप किसी बात को लेकर खुख हैं, तो बहुत उतावले होकर बात न करें, और वहीं अगर किसी से गुस्सा है, तो चिलाएं नहीं. इससे सामने वाले पर गलत प्रभाव पड़ता है और आपकी इज्जत कम होने लगती है. इसलिए जब किसी से बात करें तो सहजता से अपनी बात रखें. इससे लोग आपकी बात सुनना पसंद करेंगे.


3. पंक्चुअल रहें
समय का ध्यान रखने वालों की हमेशा इज्जत होती है. वहीं समय सभी के लिए बहुत कीमती होता है. ऐसे में आप हमेशा टाइम पर ऑफिस जाएं. जब आप दूसरों के टाइम की वैल्यू करेंगे, तो लोग आपके समय की वैल्यू समझेंगे औऱ आपको रिस्पेक्ट देंगे.