Kapil Sharma: ओल्ड स्कूल लव स्टोरी है इन दोनों की प्रेम कहानी ! ऐसे हुई थी वाइफ गिन्नी से मुलाकात
कपिल (apil Sharma) और गिन्नी (Ginni Chatrath) एक दूसरे से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे. कपिल शर्मा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा था कि गिन्नी उन्हें पहले से पसंद करती थीं और कपिल को इसका अंदाजा भी था. वहीं कपिल को भी गिन्नी सबसे अलग लगती थीं और उनकी फेवरेट थीं.