Parineeti Chopra पर Raghav Chadha के प्यार का चढ़ा बुखार, लोग बोले- नजर मिली दुर्घटना घटी
Parineeti Chopra and Raghav Chadha: दोनों आज कल काफी शुर्कियो में है. आए दिन इनकी शादी की बाते चर्चा में चल रही है. भले ही दोनों चुप हैं लेकिन इनकी चुप्पी भी काफी कुछ कह रही हैं. अब लोग इस कपल की लव स्टोरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.