अपने रिश्ते में प्यारी नोक झोंक देख शादी पर फनी टिप्स देते नजर आए Riteish Deshmukh
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के बीच एक प्यारी नोक झोंक होती रहती है. इन दोनों का रिश्ता इतना प्यार है जिसको देख इनके फैंस काफी खुश होते हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में फनी अंदाज में शादी के टिप्स देते नजर आ रहे हैं देखें वीडियो