Age Gap Relationship Positive and Negative Side: ऐसा माना जाता है कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है इसलिए मोहोब्बत में 'एज जस्ट अ नंबर’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है. लेकिन कई रिसर्च की मानें तो एज गैप वाले रिलेशनशिप को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए किसी भी रिश्ते में पार्टनर्स के बीच कम से कम तीन साल का एज गैप अच्छा माना जाता है. लेकिन वहीं अगर ये उम्र का फासला अगर ज्यादा हो तो क्या हो सकता है? इसलिए आज हम आपके लिए एज गैप रिलेशनशिप के पोजिटिव और नेगेटिव साइड लेकर आए हैं. जिनको जानकर आप एज गैप रिलेशनशिप में बेहतर सामंजस्य बिठा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Age Gap Relationship Positive and Negative Side) एज गैप रिलेशनशिप क्या है? इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलू कौन से हैं.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एज गैप रिलेशनशिप क्या है? (What is age gap relationship) 
एज गैप रिलेशनशिप में पुरुष या महिला अपने पार्टनर से एज में काफी बड़े होते हैं. वैसे तो प्यार में 'एज जस्ट अ नंबर’ होती है. लेकिन कई बार समाजिक बातों का प्रभाव रिलेशनशिप पर पड़ने लगता है. इसके कारण रिश्ता काफी चैलेंजिंग हो जाता है.


एज गैप रिलेशनशिप के पोजिटिव साइड ( Positive Side of Age Gap Relationship) 
एज गैप रिलेशनशिप में मेच्योरिटी होती है. 
एज गैप रिलेशनशिप कपल्स को एक दूसरे के प्रति आदर करना सिखाता है. 
पार्टनर्स उम्र के फासले को स्वीकार करते हैं जिससे उनकी लाइफ बेहतर गुजरती है. 
उम्र में बड़ा पार्टनर दूसरे पार्टनर की फीलिंग्स को बेहतर समझता है.
एज गैप वाले पार्टनर्स एक दूसरे की प्रॉबलम्स को आसानी से समझ लेते हैं.  


एज गैप रिलेशनशिप के नेगेटिव साइड (Negative Side of Age Gap Relationship) 
दोनों के बीच उम्र का फासला होने की वजह से रिश्ते में ईगो आ जाती है.
एक समय के बाद एज गैप रिलेशनशिप में तालमेल बैठाना काफी कठिन हो जाता है.
दोनों की उम्र में लंबा फासला होने के कारण दोनों की पसंद अलग-अलग हो सकती है, जोकि झगड़े बढ़ने की वजह बनता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|