Signs of healthy relationship: हर रिश्ता प्यार और भरोसे पर ही टिका होता है. लेकिन एक बेहतर रिश्ते के लिए सिर्फ लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ रहना या एक दूसरे की आदतों और विचारों को अडॉप्ट करना ही नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको हेल्‍दी रिलेशनशिप के संकेत बताने जा रहे हैं जिनको पहचानकर आप समझ सकते हैं कि क्या आप एक सही रिलेशनशिप में हैं या नहीं. अगर आप दोनों एक दूसरे से अपने दिल की बाते बेझिझक होकर एक दूसरे से शेयर करते हैं तो ये एक अच्छे रिश्ते में होने का संकेत होता है, तो चलिए जानते हैं (Signs of healthy relationship) हेल्‍दी रिलेशनशिप के संकेत क्या हैं.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्‍दी रिलेशनशिप के संकेत (Signs of healthy relationship)


नहीं होती झिझक दिल की बात करने में 


अगर आपको अपने लवर या पार्टनर से दिल की बात करने में कोई झिझक नहीं होती है. जब आप अपनी लाइफ में चल रही सारी चीजों को एक दूसरे से शेयर करते हैं फिर चाहें वो बात अच्छी या बुरी हो. इस बात से पता चलता है कि आप एक अच्छे रिलेशनशिप में हैं.   


खुद से ज्यादा पार्टनर पर भरोसा


दुनिया का हर रिश्ता विश्वास पर ही टिका होता है इसलिए भरोसा हर रिश्ते की नींव होता है. अगर आपके रिश्ते में विश्वास और वफादारी कायम है तो समझ लें आपर एक अच्छे रिश्ते में है. 


एक दूसरे का साथ पंसद करना


अगर आपके रिलेशनशिप को काफी लंबा समय हो गया है और फिर भी आप दोनों एक दूसरे का साथ पसंद करते हैं तो इस बात से समझ लें कि आप एक बहुत हू खूबसूरत रिश्ते में हैं. 


सर्पोट सिस्‍टम हैं एक दूसरे के


अगर आप एक दूसरे को करियर या जीवन में आग बढ़ने का हौसला देते हैं और एक दूसरे के बेस्ट वर्जन को बाहर लाने में मदद करते हैं तो समझ लें आप एक बहुत ही बढ़िया रिश्ते में हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं