रहस्यों से भरे हैं भारत के ये 6 प्रसिद्ध मंदिर, यहां जानें उनके नाम
देश में धार्मिक स्थलों को कमी नहीं है. दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक कई ऐसे मंदिर और तीर्थस्थल हैं जिससे जुड़े रहस्य हैरान करने वाले हैं.
Mysterious Temples in India: देश में धार्मिक स्थलों को कमी नहीं है. दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक कई ऐसे मंदिर और तीर्थस्थल हैं जिससे जुड़े रहस्य हैरान करने वाले हैं. किसी मंदिर में देवता को शराब अर्पित किया जाता है तो कहीं भूत-प्रेत इत्यादि बुरी शक्तियों के मुक्ति का दावा किया जाता है. आज हम आपको ऐसे 6 रहस्यमय मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां से जुड़े रहस्य आपको हैरत में डाल देते हैं.
काल भैरव नाथ मंदिर
महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रसिद्ध कालभैरव नाथ मंदिर स्थित है. कहा जाता है कि कालभैरव देवता का यह मंदिर रहस्यों के भरा हुआ है. ऐसी मान्यता है कि यहां काल भैरव को भोग के तौर पर शराब अर्पित किया जाता है.
पद्मनाभस्वामी मंदिर
पद्मनाभस्वामी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मंदिर अपनी अपार संपत्ति के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर के रहस्यमयी भूमिगत तहखाने दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. मंदिर की कई तिजोरिया सदियों से सील हैं. इसके अलावा कई ऐसे तहखाने हैं जो अभी खुले नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि उन्हें खोलने से विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं.
कामाख्या देवी मंदिर
यह मंदिर असम के गुवाहाटी में स्थित है. माता कामाख्या को समर्पित यह मंदिर भी रहस्यों से भरा पड़ा है. 51 शक्तिपीठों में से एक इस स्थान पर माता सती की योनि गिरी थी. चैत्र नवरात्र के दौरान यहां अम्बुबाची मेला लगता है. इस दौरान मंदिर का गर्भगृह खून से भर जाता है.
वैंकटेश्वर मंदिर
तिरुमाला का वेंकटेश्वर मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है. इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यह सबसे अमीर मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में दर्शन करने के बाद महिलाएं भी अपना बाल मुंड़वाती हैं.
ककनमठ मंदिर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ का ककनमठ मंदिर प्रचीन मंदिरों में से एक है. भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर रहस्यों से भरा है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां कई अलौकिक घटनाएं घटी हैं.
मेंहदीपुर बालाजी मंदिर
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भी बेहद प्रसिद्ध है. हनुमान जी को समर्पित इस मंदिर में दर्शन से भक्तों के हर कष्ट दूर हो जाते हैं, ऐसी मान्यता है. मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से भूत-प्रेत इत्यादि बुरी शक्तियों मुक्ति मिलती है.