नई दिल्‍ली: गरुड़ पुराण (Garuda Purana) लाइफ मैनेजमेंट (Life Management) सिखाता है. इसमें हर तरह की स्थितियों से निपटने से लेकर लेागों की पहचान करने, अच्‍छी-बुरी आदतों जैसे तमाम पहलुओं के बारे में बताया गया है. इसमें लिखी बातें आज की जिंदगी (Life) पर इतनी सटीक उतरती हैं कि यदि इन्‍हें अपने जीवन में उतार लिया जाए तो व्‍यक्ति सारे सुख पा सकता है. साथ ही इसमें कुछ बुरी आदतों से दूरी बनाने के लिए भी कहा गया है. आज हम उन बातों के बारे में बात करेंगे, जो जिंदगी को दुखों (Sorrows) से भर देती हैं. व्‍यक्ति को अपनों से दूर कर देती हैं और असफलता की ओर ले जाती हैं. 


इन चीजों से हमेशा रहें दूर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहंकार: जिन लोगों ने अहंकार किया उन्‍होंने अपना सब कुछ गंवा दिया, फिर चाहे वह लंकापति रावण हो या आज के समय का कोई भी व्‍यक्ति. लिहाजा कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाएं हमेशा सभी के साथ विनम्रतापूर्ण व्‍यवहार ही करें. 


दूसरों के पैसे पर बुरी नजर: जब व्‍यक्ति दूसरे के पैसों या संपत्ति को हड़पता है तो ना तो वह उसका आनंद ले पाता है और ना ही अपनी धन-संपत्ति का. उसकी जिंदगी दुखों से भर जाती है, फिर चाहे वह कितना भी अमीर क्‍यों न बन जाए. 


यह भी पढ़ें: Peepal Tree Remedies: नहीं जानते होंगे पीपल की पूजा के इतने फायदे, लेकिन ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी


ईर्ष्या: यह एक ऐसी आग है, जिसमें व्‍यक्ति खुद को बेवजह जलाता है. ईर्ष्‍या के कारण वो उन चीजों का भी सुख नहीं ले पाता है, जो उसके पास हैं. 


दूसरों की बुराई करना: दूसरों की बुराई करना व्‍यक्ति को नकारात्‍मकता से भर देती है और उसके ये नकारात्‍मक विचार उसकी ही तरक्‍की में बाधा बन जाते हैं. लिहाजा व्‍यक्ति बहुत मेहनत करके भी सफलता से महरूम रह जाता है. 


अहसान न मानने वाला व्‍यक्ति: मुश्किल के समय मदद करने वाले व्‍यक्ति का अहसान न मानना और उसे भुला देना बहुत गलत होता है. ऐसा करने से मुसीबत पड़ने पर लोग कभी भी मदद करने के लिए आगे नहीं आएंगे. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


VIDEO