Sawan Somwar 2023: आज अधिकमास के आखिरी सोमवार पर बने 4 शुभ संयोग, ये है जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त
6th Sawan Somwar 2023: आज अधिकमास का आखिरी सोमवार है. साथ ही यह सावन महीने का छठा सोमवार है. आज 4 शुभ योगों का अद्भुत शुभ संयोग बना है.
Adhik Maas Last Sawan Somwar 2023: साल 2023 में सावन महीने में अधिकमास पड़ रहा है, जिससे सावन 2 महीने का और 8 सावन सोमवार वाला है. आज 14 अगस्त 2023 को अधिकमास का आखिरी और सावन का छठा सोमवार है. अधिकमास 16 अगस्त को खत्म होगा और इसके बाद फिर से सावन महीना शुरू होगा, जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस दौरान 21 अगस्त और 28 अगस्त को सावन सोमवार पड़ेंगे. आज छठे सावन सोमवार पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है, जिससे आज किए गए पूजा व्रत का दोगुना फल मिलेगा.
सावन सोमवार पर मासिक शिवरात्रि का संयोग
आज सावन सोमवार के दिन अधिकमास की शिवरात्रि भी पड़ रही है. इससे आज रखे गए व्रत का दोगुना फल मिलेगा. साथ ही पूजा का भी दोगुना फल मिलेगा. इसके अलावा आज छठे सावन सोमवार व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, सिद्धि योग और पुनर्वसु एवं पुष्य नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है. इतने सारे शुभ योग का संयोग बनना बहुत खास है.
छठा सावन सोमवार पर पूजा का शुभ मुहूर्त
वैसे तो ढेर सारे शुभ संयोग बनने के कारण आज सावन सोमवार की पूजा-पाठ, जलाभिषेक करने का शुभ फल पूरे दिन ही मिलेगा. लेकिन अधिकमास शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त रात में रहेगा. आज निशिता काल पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त रात 12:02 बजे से देर रात 12:48 बजे तक रहेगा. इस समय में पूरे भक्तिभाव से की गई पूजा हर मनोकामना पूरी करेगी.
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 11:07 बजे से 15 अगस्त को सुबह 05:50 बजे तक
सिद्धि योग: प्रात:काल से लेकर शाम 04:40 बजे तक
पुनर्वसु नक्षत्र: सूर्योदय से सुबह 11:07 बजे तक
पुष्य नक्षत्र: सुबह 11:07 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 01:59 बजे तक
भद्रा काल: सुबह 10:25 बजे से रात 11:32 बजे तक रहेगी. चूंकि इस भद्रा का वास पृथ्वी लोक पर होगा. इस वजह से यह समय शुभ कार्य करने के लिए अशुभ है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)