Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजन के दौरान करें ये उपाय, जीवन में आएंगी खुशियां
Ganesh Stotram: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार साल की अखुरथ संकष्टी चतुर्थी शनिवार 30 दिसंबर 2023 यानि कि कल मनाई जाएगी. अगर आप अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश पूजन के दौरान गणेश स्त्रोत का पाठ करते या सुनते हैं तो इससे आपके जीवन में मंगल ही मंगल होता है.
Akhuratha Sankashti Chaturthi 2023 Date: सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी का बेहद महत्व है. संकष्टी चतुर्थी का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है इसलिए इस दिन गणेश जी की पूजा और व्रत का विधान है. अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का पर्व हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार साल की अखुरथ संकष्टी चतुर्थी शनिवार 30 दिसंबर 2023 यानि कि कल मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन जो जातक पूरे भक्तिभाव और विधिपूर्वक भगवान गणेश का पूजन और उपवास करता है तो उसके जीवन के सारे दुख और संताप दूर हो जाते हैं जिससे घर सुख-शांति से भरपूर बना रहता है. अगर आप अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश पूजन के दौरान गणेश स्त्रोत का पाठ करते या सुनते हैं तो इससे आपके जीवन में मंगल ही मंगल होता है. चलिए यहां पढ़ते हैं पूरा गणेश स्त्रोत.
गणेश स्तोत्र:
प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम् ।
भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये ॥1॥
प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम् ।
तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम् ॥2॥
लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च ।
सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम् ॥3॥
नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम् ।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन् ॥4॥
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः ।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ॥5॥
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम् ॥6॥
जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते ।
संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः ॥7॥
अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते ।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ॥8॥
॥ इति श्री नारद पुराणे संकष्टनाशनं नाम श्री गणपति स्तोत्रं संपूर्णम् ॥
संतान गणपति स्तोत्र
नमोऽस्तु गणनाथाय सिद्धी बुद्धि युताय च।
सर्वप्रदाय देवाय पुत्र वृद्धि प्रदाय च।।
गुरु दराय गुरवे गोप्त्रे गुह्यासिताय ते।
गोप्याय गोपिताशेष भुवनाय चिदात्मने।।
विश्व मूलाय भव्याय विश्वसृष्टि करायते।
नमो नमस्ते सत्याय सत्य पूर्णाय शुण्डिने।।
एकदन्ताय शुद्धाय सुमुखाय नमो नम:।
प्रपन्न जन पालाय प्रणतार्ति विनाशिने।।
शरणं भव देवेश सन्तति सुदृढ़ां कुरु।
भविष्यन्ति च ये पुत्रा मत्कुले गण नायक।।
ते सर्वे तव पूजार्थम विरता: स्यु:रवरो मत:।
पुत्रप्रदमिदं स्तोत्रं सर्व सिद्धि प्रदायकम्।।
1. शुभ लाभ गणेश मंत्र
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
2. सिद्धि प्राप्ति हेतु मंत्र
श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा ॥
3. गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)