Akshaya Navami 2024 date: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर अक्षय नवमी का त्योहार मनाया जाता है. इसे आंवला नवमी के नाम से भी जाता है. ये दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी ने सबसे पहले आंवले के पेड़ की पूजा की थी. इसके बाद पेड़ के नीचे भोजन बनाकर भगवान विष्णु और शिव जी को खिलाया था. तब से हर साल इस दिन अक्षय नवमी  मनाई जाती है. आइए जानते हैं इस साल अक्षय नवमी कब है, क्या है पूजा मुहूर्त और महत्व.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में जरूर करें ये सरल काम, गणपति बप्पा दूर करेंगे सभी दुख-दर्द!


 


कब है अक्षय नवमी 2024?
वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 09 नवंबर को देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 10 नवंबर को रात 09 बजकर 01 मिनट पर होगा. उदया तिथि को देखते हुए अक्षय नवमी का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा.


बन रहा शुभ योग
ज्योतिष गणना के अनुसार आंवला नवमी पर ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है जो 11 नवंबर  देर रात 01 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद पूजा का सही समय होगा. इसके अलावा अक्षय नवमी पर रवि योग और शिववास योग का संयोग भी बन रहा है.


यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024 Wishes: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू... इन खास मैसेज से दें छठ महापर्व की शुभकामनाएं


 


अक्षय नवमी का महत्व
हिन्दू धर्म में आंवले के पेड़ को पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि आंवले के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है. कोई भी नया कार्य, व्यापार, निवेश करने के लिए ये दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन भक्त आंवले के पेड़ के नीचे बैठते हैं और भक्तिभाव से प्रार्थना करते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)