अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मुहूर्त: अक्षय तृतीया पर्व आज 10 मई, शुक्रवार को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया का दिन सोना-चांदी समेत कुछ अन्‍य चीजों को खरीदने के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है. इस दिन की गई खरीदारी लंबे समय तक लाभ देती है. वहीं अक्षय तृतीया के दिन की गई पूजा-पाठ, दान अक्षय फल देता है. मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और उनकी कृपा से धन की प्राप्ति होती है. इस बार अक्षय तृतीया के दिन राहु काल भी रहेगा. साथ ही कई शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में खरीदारी कब करें और कब नहीं, ये जान लेना जरूरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभ मुहूर्त में ही करें खरीदारी 


वैसे तो अक्षय तृतीया का पूरा दिन शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस दिन यदि भद्रा या राहु काल हो तो ऐसे अशुभ मुहूर्त में खरीदारी या कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. वरना शुभ कार्य भी अशुभ फल देता है. इस साल अक्षय तृतीया पर एक ऐसा ही अशुभ समय राहु काल का रहेगा, जिसमें खरीदारी करने से बचना चाहिए. 


सुबह 10 बजे से राहु काल 


आज 10 मई अक्षय तृतीया को सुबह 10 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक राहु काल रहेगा. बेहतर है कि राहु काल के दौरान ना तो गृह प्रवेश, नए व्‍यापार की शुरुआत जैसे मंगल कार्य करें और ना ही सोना-चांदी, गाड़ी, कपड़े आदि खरीदारी करें. राहुकाल खत्‍म होने के बाद ही खरीदारी करना शुभ रहेगा. 


अक्षय तृतीया पर खरीदारी के शुभ मुहूर्त 


अक्षय तृतीया पर शॉपिंग करने के लिए 4 शुभ मुहूर्त हैं. इन शुभ मुहूर्तों में खरीदारी करना बेहद शुभ फल देगा. 
अक्षय तृतीया पर खरीदारी का पहला शुभ मुहूर्त - सुबह 5.33 बजे से सुबह 10.37 बजे तक 
दूसरा मुहूर्त - दोपहर 12.18 बजे से दोपहर 1.59 बजे तक
तीसरा मुहूर्त - शाम 5.21 बजे से शाम 7.02 बजे तक 
चौथा मुहूर्त - रात 9.40 बजे से रात 10.59 बजे तक रहेगा.


अक्षय तृतीया पर खरीदें ये चीजें 


अक्षय तृतीया पर आप सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन जाहिर है सभी लोग सोने-चांदी की चीजें नहीं खरीद सकते हैं. लिहाजा वे अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का घड़ा, पीलत के बर्तन, कौड़ी, जौ, पीली सरसों, दक्षिणावर्ती शंख, श्रीयंत्र या धनिया भी खरीद सकते हैं. ये चीजें खरीदने से भी खूब धन-समृद्धि मिलती है और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)