Aquarium Vastu Tips: घर में है एक्वेरियम तो इन चीजों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा नुकसान
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में जल से जुड़ी चीजें रखना शुभ माना गया है. इससे घर में बरकत बनी रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अधिकतर लोग घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) रखते हैं. जानिए एक्वेरियम के वास्तु टिप्स (Aquarium Vastu Tips).
नई दिल्ली. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं (Directions) का बहुत महत्व है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं के आधार पर ही मंगल और अमंगल की दिशा तय होती है. अगर आपका घर या उसमें रखी चीजें वास्तु के हिसाब से नहीं हैं तो आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं.
वास्तु शास्त्र में घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में जल से जुड़ी चीजें रखना शुभ माना गया है. इससे घर में बरकत बनी रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अधिकतर लोग घर में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) रखते हैं. वास्तु के अनुसार, एक्वेरियम की मछलियां घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाती हैं (Aquarium Vastu Tips).
वास्तु शास्त्र में फिश एक्वेरियम (Fish Aquarium) रखने को लेकर कुछ खास बातें बताई गई हैं. अधिकतर लोग एक्वेरियम को घर तो ले आते हैं लेकिन उसे कहां और किस दिशा में रखना है, इसकी पूर्ण जानकारी नहीं होती है. इस वजह से वे पूर्ण लाभ से वंचित रह जाते हैं.
फिश एक्वेरियम से जुड़े वास्तु टिप्स
1. फिश एक्वेरियम को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.
2. इसका पानी गंदा न होने दें और समय-समय पर बदलते रहें.
3. एक्वेरियम में पानी स्थिर नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: कैसा हो ड्राइंग रूम का वास्तु? सुख-शांति के लिए इन बातों का रखें ध्यान
4. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, एक्वेरियम में 9 मछलियों से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए.
5. एक्वेरियम को मुख्य दरवाजे के बाईं ओर रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
6. एक्वेरियम को कभी भी रसोईघर में न रखें.
7. एक्वेरियम में मछलियों के साथ एक कछुआ रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन की दिक्कत नहीं आती है.