Ashadha Amavasya 2022: तरक्की में आ रही हैं रुकावटें तो ये दोष हो सकता है कारण, अमावस्या पर कर लें ये उपाय
Pitra Dosh Upay: अगर आपकी तरक्की में भी बार-बार रुकावटें आ रही हैं, तो पितृदोष इसका कारण हो सकता है. ऐसे में पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आषाढ़ अमावस्या पर ये उपाय कर सकते हैं.
Ashadh Amavasya Upay: हिंदू धर्म में हर माह आने वाली अमावस्या का विशेष महत्व है. हर माह में कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन अमावस्या तिथि होती है. इस दिन पितृदोष से मुक्ति के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं. आषाढ़ माह में पड़ने वाली अमावस्या को आषाढ़ी अमावस्या या फिर हलहारिणी अमावस्या के नाम से जानते हैं. इस बार ये अमावस्या 29 जून बुधवार के दिन पड़ रही है.
बता दें कि अमावस्या तिथि का प्रारंभ 28 जून को सुबह 5 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर, 29 जून प्रातः 8 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगी. उदयातिथि के अनुसार 29 जून को ही अमावस्या मनाई जाती है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान का विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन पितृदोष से मुक्ति के लिए भी कई उपाय किए जाते हैं. आइए जानें.
आषाढ़ अमावस्या पर कर लें ये उपाय
ये भी पढ़ें- Hanuman Bahuk: हनुमान बाहुक स्तोत्र का पाठ क्यों किया जाता है, जानें इसके फायदे और इसे करने का सही दिन
- आषाढ़ अमावस्या के दिन स्नान आदि के बाद पितरों को जल का तर्पण किया जाता है. ऐसा करने से पितरों की आत्माओं को संतुष्टी मिलती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. तर्पण करने के लिए इस दिन जल में अक्षत और काले तिल लेकर अर्पित किया जाता है.
- इस दिन पितरों के निमित श्राद्ध का भी महत्व है. अमावस्या के दिन श्राद्ध करने से पितरों के कारण मिलने वाले दुखों से मुक्ति मिलती है.
- पितृदोष दूर करने के लिए आषाढ़ अमावस्या के दिन पितरों के लिए पिंडदान आदि करें. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और तृप्त होते हैं. और वंशजों को उन्नति का आशीर्वाद देते हैं.
- इस दिन पितरों को तृप्त करने के लिए ब्रह्मणों को भोजन कराया जाता है. साथ ही, दान-दक्षिणा देकर विदा किया जाता है. इससे पितर शांत होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती जाती है.
ये भी पढ़ें- Astrology Tips: शुक्रवार को कर लें ये उपाय, शादीशुदा जीवन में लौट आएगी खुशहाली, बढ़ेगा पति-पत्नी में प्यार
- अमावस्या के दिन घर में गरुड़ पुराण का पाठ कराया जाता है.
- इसके साथ ही, आषाढ़ अमावस्या पर पितरों को सांत करने के लिए बनाए गए भोजन में से कुछ अंश कौआ, कुत्ता, गाय जैसे पशुओं के लिए निकाल दें. इनके भोजन ग्रहण करने से पितरों को भोदन मिल जाता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पितरों को तृप्त करने के लिए अमावस्या के दिन जल अर्पित करते हुए प्रणाम करें. इसके साथ ही, कहें कि, 'आप सभी पितर मेरी वाणी से तृप्त हों, और परिवार को सुख और शांति का आशीर्वाद प्रदान करें.'
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)