Ashadha Amavasya Totke: हिंदू धर्म में अमावस्या के दिन का विशेष महत्व होता है. इन दिन पूजा-पाठ, तर्पण और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. अमावस्या के दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन पितरों का तर्पण कर उनसे आशीर्वाद पाया जाता है. इस दिन स्नान-दान का भी विशेष महत्व हैं. इस बार आषाढ़ अमावस्या 18 जून रविवार को है. इन दिन स्नान-दान किया जाएगा. वहीं 17 जून को आषाढ़ अमावस्या का व्रत रखा जाएगा. आषाढ़ अमावस्या के दिन कई तरह के उपाय किए जाते हैं. कहते हैं इन दिन किए उपाय जल्द फल देते हैं. इन दिन पितृदोष, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए भी कुछ उपाय किए जाते हैं. आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आषाढ़ अमावस्या पर करें ये टोटके


- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है तो आषाढ़ अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. इस बात का ध्यान रखना हैं पूजा राहुकाल में ही करें.


- आषाढ़ अमावस्या के दिन सुबह स्नान के बाद नदी के तट पर नाग-नागिन के जोड़े की पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद इसे नदी में प्रवाहित कर दें. कहते हैं कि ऐसा करने से कुंडली से कालसर्प दोष खत्म हो जाता है.


- पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आषाढ़ अमावस्या के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. 
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आषाढ़ अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर पितरों का तर्पण करना चाहिए. तर्पण के बाद किसी ब्राह्मण को वस्त्र, अन्न आदि का दान करना चाहिए.


- धन लाभ के लिए आषाढ़ अमावस्या के दिन शाम को घी के दीपक में केसर मिलाकर घर की चौखट पर रखे दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन-वैभव की कमी नहीं होगी. 


- सभी पापों से मुक्ति के लिए आषाढ़ अमावस्या के दिन आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाना चाहिए. ऐसा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.


Shubh Muhurat: इन शुभ दिन, वार और मुहूर्त में करें गृह प्रवेश, परिवार की होगी जबरदस्त तरक्की
 


इस साल नागपंचमी पर बन रहा विशेष संयोग, जानें तारीख, पूजा शुभ मुहूर्त और उपाय 
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)