Gulab ke phool ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में धनवान बनने के अचूक टोटके उपाय बताए गए हैं. लाल किताब में भी इनका जिक्र है. ये उपाय जातक को सफलता पाने में मदद करते हैं, उसे अमीर बनाते हैं, कर्ज से निजात दिलाते हैं. आज हम गुलाब के फूल के कुछ प्रभावी उपाय जानेंगे. गुलाब का फूल धन की देवी मां लक्ष्‍मी को बेहद प्रिय है. इसके अलावा हनुमान जी को भी गुलाब का फूल अर्पित किया जाता है. आइए जानते हैं गुलाब के फूल के खास टोटके और उपाय. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुलाब के फूल के चमत्कारी टोटके


- मंगलवार के दिन गुलाब के फूल का एक उपाय करना आपको कर्ज के बोझ से निजात दिलाएगा और घर में बरकत लाएगा. इसके लिए मंगलवार को घर के मंदिर में लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को एक लाल कपड़े में बांधकर रख दें. इसे एक हफ्ते तक रखा रहने दें और फिर अपनी तिजोरी में रख लें. आपकी आय बढ़ने लगेगी. 


- कर्ज से निजात पाने का एक प्रभावी उपाय यह है कि रोज शाम को मां लक्ष्‍मी के सामने एक कटोरी में गुलाब की पंख‍ुडि़यां और कपूर जला दें. ऐसा करने से कर्ज जल्‍द खत्‍म होता है. 


- यदि कामों में बाधाएं आ रही हों तो 5 पूर्णिमा तक 3 गुलाब के फूल बहते जल में प्रवाहित करें. साथ ही प्रार्थना करें कि सारे कामों में सफलता मिले. 


- कर्ज मुक्ति के लिए शुक्रवार के दिन गुलाब के फूल का एक उपाय करें. इसके लिए एक कोरा सफेद कपड़े लें, फिर चारों कोनों पर गुलाब के 4 फूल बांध दें और इसे नदी में बहा दें. 


- संकटमोचक हनुमान को 11 मंगलवार तक गुलाब के 11-11 फूल चढ़ाएं. बजरंगबली आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)