Naming Ceremony Rules In Hindi: हिंदू शास्त्रों में 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार नामकरण या नामकरण संस्कार भी है. भारत में ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण परंपरा है. इस परंपरा के दौरान नवजात बच्चे का नामकरण विधिविधान के साथ किया जाता है. बता दें कि नामकरण आमतौर पर किसी बच्चे के जन्म के बाद पहला बड़ा समारोह होता है. हिंदी में नामकरण का शाब्दिक अर्थ है "नाम बनाना", यानी वह दिन जब नवजात शिशु को कोई नाम दिया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कब किया जाता है नामकरण संस्कार


भारत के कुछ हिस्सों में, यह बारहवें दिन आयोजित किया जाता है, लेकिन यह बच्चे के पहले जन्मदिन से पहले कभी भी किया जा सकता है. भारत के कुछ हिस्सों में, लड़कियों के लिए यह तीसरे या पांचवें या सातवें या नौवें महीने में और लड़कों के लिए छठे या आठवें महीने में किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार नामकरण संस्कार सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन करना शुभ माना जाता है. वहीं अमावस्या, चतुर्थी या अष्टमी तिथि के दिन नामकरण संस्कार नहीं करना चाहिए, यह दिन अशुभ मानें जाते हैं.


नामकरण संस्कार की विधि


एक पुजारी को आमतौर पर धार्मिक संस्कार या पूजा करने के लिए बुलाया जाता है. इस अवसर पर हवन होता है, बच्चे को नहलाया जाता है और नए कपड़े पहनाए जाते हैं. नवजात शिशु को आशीर्वाद देने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जाता है. इस दिन शिशु की कुंडली भी बनाई जाती है. अगर माता-पिता ने कोई नाम तय कर लिया है, तो परिवार के किसी बुजुर्ग द्वारा यह नाम बच्चे के कान में फुसफुसाया जाता है.


बच्चे का नाम रखते वक्त ध्यान रखें ये बात


कई बार माता-पिता कुछ अलग नाम करने के चक्कर में कुछ ऐसा नाम रख देते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं होता. लेकिन हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बिना अर्थ के नाम का कोई भी महत्व नहीं होता है. आप जो भी नाम रखें उसका कोई अच्छा अर्थ होना जरूरी है. क्योंकि नाम के अर्थ का प्रभाव हमारे व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप सोच-समझकर कोई नाम रखें. आप चाहें तो देवी-देवताओं के नाम पर उनका नाम रख सकते हैं.


नोटों से भरा होगा घर का हर कोना, बिगड़ते कामों में मिलेगी बेशुमार सफलता; किचन का ये मसाला है बेहद चमत्कारी 
 


Bedroom Astro Tips: घर में दिनों-दिन बढ़ रहे हैं कलह-क्लेश, बेडरूम में रखी ये मूर्ति हो सकती है कारण 
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)