26 January Rashifal: शुक्रवार को मेष राशि के आईटी और ई-कॉमर्स से जुड़े लोग आज के दिन अत्यधिक व्यस्त रहने वाले हैं, काम को किस तरह से मैनेज किया जाए  यह बात भी ध्यान देने  योग्य है.  वहीं,  तुला राशि के लोग पिता के आर्थिक सहयोग से कारोबार का विस्तार कर सकेंगे, धनराशि का प्रयोग सही कार्य में हो इस बात का खास ध्यान रखें. आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक का दैनिक राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1. मेष राशि
मेष राशि के आईटी और ई-कॉमर्स से जुड़े लोग आज के दिन अत्यधिक व्यस्त रहने वाले हैं, काम को किस तरह से मैनेज किया जाए, यह बात भी ध्यान देने  योग्य है. अब यदि व्यापार में आर्थिक नुकसान हुआ है तो उसे कवर तो करना ही होगा, ग्रहों की स्थिति देखते हुए आपको मेहनत करनी है. करियर को लेकर युवा वर्ग ने जो भी प्लानिंग की थी, उसे एक्जीक्यूट करने का समय आ गया है. पारिवारिक संबंधों को संजोकर रखिए, क्योंकि आगे चलकर कुछ ऐसी स्थिति बनेगी जिसमें आप सभी को एक दूसरे के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी. सेहत में स्किन इन्फेक्शन की समस्या पहले से है तो वह बढ़ सकती है, जरूरी एहतियात बरतें.


 


2. वृष राशि
वृष राशि के लोगों को ऑफिशियल कार्य न बनने की स्थिति में क्रोध तो आएगा, लेकिन इस बात का भी ध्यान दें कि क्रोध डिप्रेशन में न बदलने पाए. व्यापारी वर्ग को नियम और कानून के साथ व्यापार करना चाहिए अन्यथा दिक्कतें हो सकती है. आज के दिन युवा वर्ग को स्वयं को अपडेट करने के लिए प्रयासों से हार नहीं माननी है. सुख में कुछ कमी आएगी, साथ ही पारिवारिक सुख-सुविधाओं में भी बाधाएं आती दिखाई दे रही है. सेहत में ग्रहों की स्थिति को देखते हुए गर्दन के ऊपरी भागों में परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है.


 


3. मिथुन राशि
इस राशि के लोगों की कर्मक्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी, जिसके चलते आपकी सैलरी में वृद्धि होगी. व्यापारी वर्ग अपने सौम्यता पूर्वक व्यवहार से दूसरों से काम करवाने में सफल रहेंगे. पुराने मित्र से मुलाकात लाभकारी साबित होगी, उनके संपर्क आज आपके काम आएंगे जिसके चलते आपके कई रुके हुए काम बनेंगे. यदि कई दिनों से घर की साफ-सफाई नहीं की है, तो सफाई करके घर की नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर निकालें. हेल्थ में जिन लोगों का हाल ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ है, उनको अधिक सचेत रहने की जरूरत है.


 


4. कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों की गिनती वरिष्ठों कि श्रेणी में आती है, तो एक बात का ध्यान रखना है कि किसी को भी सलाह देते समय उसको अवश्य परख लें. खुदरा व्यापारी बिजनेस को बढ़ाने में पूंजी निवेश कर सकते हैं, बस ध्यान रहें कि व्यापारिक विस्तार उधारी के धन पर न हो. ग्रहों की स्थिति युवाओं की मेहनत को सही परिणाम दिलाने में मदद करेगी. संतान के व्यवहार में यदि तनिक भी परिवर्तन देखने को मिले तो गौर जरूर करें, क्योंकि यदि आपने लापरवाही की तो वह ज़िद्दी और बिगड़ैल हो सकती है. सेहत में यदि  खान-पान में नियमितता नहीं रखी तो पाचन शक्ति कमजोर हो सकती है, अतः स्वास्थ्य पर ध्यान दें.


 


5. सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को जोश के साथ कार्य करना है, क्योंकि जल्दबाजी के चलते काम बिगड़ सकता है. कारोबारी दक्षता के बल पर लाभ कमा सकेंगे, साथ ही ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करें. ऐसे युवा जो काफी समय के बाद अपने पार्टनर से मुलाकात करने जा रहे है, वह उनके लिए उपहार जरूर ले जाएं. छोटे भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, पुरानी बातों को भूल जाएं और गड़े मुर्दे न ही उखाड़े तो अच्छा होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए हाइजेनिक रहना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि गंदगी होने से बीमार होने  की आशंका है.


 


6. कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्यों में मैनेजमेंट क्वालिटी पर्याप्त दिखेगी इसलिए कार्य को अच्छे से करें. व्यापारी वर्ग की बात करें तो ग्रहों की दशा के मुताबिक आपको कम रिस्क वाले ही कदम उठाने चाहिए. प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले विद्यार्थी प्रोफेशनल तरीके से पढ़ाई करें. व्यक्तिगत रिश्तों में अहंकार का टकराव करने से बचना होगा, अन्यथा रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से मुंह में कोई दिक्कत और मुंह के छाले परेशान कर सकते हैं.


 


7. तुला राशि
तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों को जोश के साथ सभी कार्यों पर पैनी निगाह बनाई रखनी होगी. पिता के आर्थिक सहयोग से कारोबार का विस्तार कर सकेंगे, धनराशि का प्रयोग सही कार्य में हो इस बात का खास ध्यान रखें. उच्च शिक्षा के लिए दिन अच्छा है, प्रवेश का मन बना रहे हैं तो अप्लाई करने का सही समय है. घरेलू जिम्मेदारियों को लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए, वर्तमान समय के लिए यह आवश्यक है. सेहत में पैरों में चोट लगने की आशंका है, इसलिए सीढ़ी चढ़ते और उतरते वक्त खास ध्यान रखें. 


 


8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के डिजाइनिंग या बैंकिंग से संबंधित कार्य करने वालों के लिए दिन लाभकारी रहने वाला है. कारोबारियों को क्लाइंट और कस्टमर को लुभाने के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ सकती हैं. युवा वर्ग डबल मेहनत करने के लिए खुद को तैयार रखें क्योंकि आशंका है कि कार्य में त्रुटि पाए जाने के चलते आपको किया हुआ कार्य फिर से करना पड़ जाए. परिवार में सदस्यों के बदलते स्वभाव को लेकर चिंता न करें, बल्कि प्रेम-पूर्वक बात कर समस्या को समझने का प्रयास करें. हेल्थ में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन तनाव इतना न लें कि स्वास्थ्य पर इसका गहरा असर दिखाई दें. 


 


9. धनु राशि
इस राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन लाभकारी रहेगा, जिनका प्रमोशन ड्यू है उनको शुभ सूचना मिलेगी. कारोबारियों के लिए फिलहाल बड़ा निवेश करना ठीक नहीं, हालांकि छोटे-छोटे निवेश आपको अच्छा लाभ दे सकते हैं. युवा वर्ग का यदि किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो इष्टदेव का ध्यान करें, इसके साथ ही कुछ रचनात्मक किताबों का अध्ययन भी करें. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें, उनको कोई परेशानी है तो बात करें आपका छोटा सा सहयोग दिल के भार को कम कर सकता है. सेहत में मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है. नसों से संबंधित यदि कोई परेशानी रहती है, तो आज अलर्ट रहें. 


 


10. मकर राशि
मकर राशि के लोग कार्यों को नई तकनीकियों के माध्यम से करें. जिससे समय और श्रम दोनों की बचत हो सके. कारोबारी वर्ग के लिए विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, आपकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. युवा भविष्य के करियर विकल्पों को देखते हुए खुद को अपडेट रखें. समय की मांग को देखते हुए आपका किसी एक विषय में ही नहीं बल्कि कई कला में पारंगत होना जरूरी है. पारिवारिक सदस्य भी परायों जैसा व्यवहार कर सकते हैं, जिसको लेकर कुछ भावुक नजर आएंगे. सेहत में एलर्जी और वायरल इनफेक्शन जैसी स्थितियों से बच कर रहना चाहिए.


 


11. कुंभ राशि
इस राशि के लोग मन में किसी भी प्रकार का कोई संशय मत रखिए ईश्वर पर भरोसा करके अपना कर्म करते रहिए. जो लोग थोक का काम करते हैं, उन्हें फुटकर व्यापारियों की मांग को अनदेखा करने से बचना है. खेल से जुड़े लोग प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए परिश्रम बढ़ाएं, आने वाली प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी. घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना या बदलना चाह रहे हैं तो समय उपयुक्त है, जल्दी से अच्छी डील देखकर सामान बुक कर सकते हैं. सेहत को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि आज खट्टी चीजों के सेवन से बचें गला खराब होने का आशंका है.


 


12. मीन राशि
मीन राशि के लोगों के कार्य महिला सहकर्मी के सहयोग से पूरा होंगे, मदद के बाद आप उनका आभार व्यक्त करना तो बिलकुल न भूलें. साझेदारी के व्यापार में अलगाव का बीज फूट सकता है, इसलिए जितना जल्दी हो सके गलतफहमियां दूर कर लें. युवा वर्ग यदि ऑनलाइन रहकर सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन करते है, तो उन्हें इस आदत में सुधार लाना चाहिए. अपनों के साथ संवाद जारी रखें क्योंकि बातचीत एकमात्र ऐसा साधन है जिसके माध्यम से आपसी मनमुटाव दूर होंगे. सेहत को लेकर जोड़ों में दर्द या कैल्शियम की कमी होने की आशंका है, डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट ले सकते हैं.