January 2023 Lucky Rashi: वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2024 का जनवरी महीना बहुत खास है. इस महीने में एकसाथ 3 राजयोग बन रहे हैं, जिसका बड़ा असर सभी राशि वालों पर देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं जनवरी में इस तरह 3 राजयोगों का बनना या नए साल की शुरुआत होने का अद्भुत संयोग करीब 50 साल बाद बना है. 1 जनवरी 2024 को सूर्य और मंगल की युति से आदित्य मंगल राजयोग, चंद्र और गुरु की युति से गजकेसरी राजयोग और आयुष्मान योग बन रहे हैं. इन राजयोगों का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर होगा. जिससे इन जातकों की नए साल में जमकर किस्‍मत चमक सकती है. आइए जानते हैं कि किन लकी राशियों के अच्‍छे दिन शुरू हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशि वालों के सितारे रहेंगे बुलंद


मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए इस साल की शुरुआत धमाकेदार रहेगी. इन लोगों को नौकरी-व्‍यापार में बड़ी सफलता मिलेगी. आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. पद, पैसा मिलेगा. जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ था, उनको ऊंचा पद मिलने के प्रबल योग हैं. साथ ही नई नौकरी पाने की इच्‍छा भी पूरी हो सकती है. आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी रहेगी. लव लाइफ में प्रेम बढ़ेगा. 


वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों को ये राजयोग किस्‍मत बदलने वाले साबित हो सकते हैं. आपको कोई बड़ा अप्रत्‍याशित लाभ हो सकता है. आप वाहन या प्रापर्टी के मालिक बन सकते हैं. आप कारोबार में चमक सकता है. नौकरी में अचानक बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आप सकारात्‍मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा से लाभ होगा. आपका साहस, पराक्रम, आकर्षण बढ़ा हुआ रहेगा. 


मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए भी ये 3 राजयोग वरदान से कम साबित नहीं होंगे. इन लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी. जो काम शुरू करने के लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, वो अब हो सकता है. जीवन में सुख समृद्धि और विलासिता बढ़ेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा. शादीशुदा लाइफ अच्‍छी रहेगी. सरकारी नौकरी पाने में सफलता मिल सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)