Evil Eye Remedies: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे. लेकिन कई बार कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण व्यक्ति को किसी भी तरह से जीवन में शांति नहीं मिल पाती. वहीं, कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद व्यक्ति को सफलता हासिल नहीं होती. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारेमें बताया गया है, जिन्हें विधिपूर्वक करने पर व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का अंत होता है. जानें लाल मिर्च के कुछ उपायों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल मिर्च के उपाय जीवन में परेशानियों का करेंगे अंत 


घर में बरकत बनाए रखने के लिए


मेहनत और लगन के बावजूद घर में बरकत नहीं हो रही है, तो ऐसे में आप 7 लाल मिर्च लें और एक रुमाल में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें जहां पर आप धन रखती हैं. ऐसा करने से घर में बरकत लौट आएगी.


Sawan Last Budhwar 2024: सावन के आखिरी बुधवार कर लें ये छोटा-सा काम, रॉकेट की रफ्तार से बरसेगा पैसा
 


अटके कामों में मिलेगी सफलता


काफी लंबे समय से अटके हुए काम को पूरा करने और उसमें सफलता पाने के लिए ज्योतिष में बताया लाल मिर्च का ये उपाय बहुत कारगार है. लाल मिर्च के 21 दाने लेकर किसी लोटे या जग में पानी भरकर उसमें डाल लें. अब इस पानी को अपने ऊपर से 7 बार वार लें और बाहर सड़क पर ये पानी फेंक दें. ऐसा करने से अटके हुए काम जल्द ही पूरे हो जाएंगे.


करियर में सफलता पाने के लिए 


अच्छी नौकरी पाना हर व्यक्ति का सपना होता है. एक अच्छी नौकरी ही व्यक्ति के सभी सपनों को पूरा कर पाती है. इसलिए अगर आप कहीं नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले पांच सूखी लाल मिर्च लें. और उसे घर की दहलीज पर रख दें. इसके बाद किसी भी शुभ काम के लिए जाते समय इन मिर्चों पर पैर रखकर निकल जाएं. इस उपाय से आपका इंटरव्यू तो अच्छा होगा ही. साथ ही, सफलता भी हासिल होगी. 


Shukra Gochar 2024: 25 अगस्त से इन 3 राशि वालों को होगी बहुत मोटी कमाई, अकूत पैसा बनाएगा राजा
 


बुरी नजर से बचने के लिए 


अगर घर में किसी बच्चे को बुरी नजर लग गई है, तो उसे बचाने के लिए लाल मिर्च लेकर बच्चे के ऊपर से 7 बार घुमाएं. इसके बाद इन मिर्चों को चुल्हे पर जला दें. ऐसे करने से बच्चों को लगी हुई नजर उतर जाएगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)