February 2024 Rashifal: बुद्धि के दाता और ग्रहों के राजकुमार बुध ने 1 फरवरी को गोचर करके मकर राशि में प्रवेश किया है. बुध का गोचर सभी लोगों के आर्थिक जीवन, करियर, वाणी-बुद्धि, संवाद पर असर डालेगा. लेकिन अब 8 फरवरी को बुध मकर राशि में अस्‍त होने जा रहे हैं. किसी भी ग्रह का अस्‍त होना अच्‍छा नहीं माना जाता है क्‍योंकि अस्‍त होने से ग्रह की शक्ति क्षीण हो जाती है. हालांकि अस्‍त ग्रह भी जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है. 8 फरवरी को बुध अस्‍त होंगे और 11 मार्च को उदित होंगे. इस तरह करीब 1 महीने तक मकर राशि में बुध अस्‍त स्थिति में रहेंगे. अस्‍त बुध 3 राशियों के लिए अशुभ फल दे सकते हैं. लिहाजा इन लोगों को इस दौरान थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध अस्‍त का नकारात्‍मक प्रभाव 


मेष राशि: बुध का अस्‍त होना मेष राशि के जातकों के लिए अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. इन लोगों को भाग्‍य का साथ कम ही मिलेगा. काम पूरे होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. साथ ही नौकरी से जुड़ा कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. एकाग्रता की कमी, वाणी की कड़वाहट नुकसान दे सकती है. साथ ही किसी सीनियर से विवाह हो सकता है. धन हानि के योग हैं. यात्रा में भी नुकसान हो सकता है. व्‍यापार में आपके प्रतिस्पर्धी आप पर हावी रह सकते हैं. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों को अस्‍त बुध कई तरह की समस्‍याएं दे सकता है. इन लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. पारिवारिक या सेहत के स्‍तर पर समस्‍याएं आ सकती हैं. साझेदारी में बिजनेस करने वाले संभलकर काम करें. नुकसान होने के योग हैं. साथ ही बिजनेस में कॉम्‍पटीशन का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले भी खुद को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं. काम का बोझ रहेगा. सहयोगियों से विवाद हो सकता है. 


सिंह राशि: बुध अस्‍त रहकर सिंह राशि के जातकों को हानि दे सकते हैं. आपको आर्थिक हानि होने के योग बन रहे हैं. निवेश या लेन-देन सोच-समझकर करें. नौकरी में नए मौके मिल सकते हैं लेकिन उसे सोच-समझकर अपनाएं. कार्यस्थल में थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. आपके काम का क्रेडिट किसी और को मिल सकता है. घर में झगड़े-कलह, तनाव हो सकता है. आप खुद को ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)