Budh Gochar 2024: ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध ग्रह करीब हर 1 महीने बाद अपनी राशि बदलते हैं. बुध गणित, तर्क, व्यापार, एकाग्रता और वाणी का कारक ग्रह है. शुक्र और सूर्य इसके मित्र हैं जबकि मंगल और चंद्रमा शत्रु.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 अक्टूबर को बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे. उनके इस गोचर का असर तमाम राशियों पर दिखाई देगा. लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिनके नसीब खुलने वाले हैं. बुध के इस गोचर की वजह से उनको प्रतिष्ठा और मान-सम्मान प्राप्त होगा. अब आपको बताते हैं इन तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में.


मकर राशि


मकर राशि वालों के लिए बुध का गोचर व्यापार और करियर के लिए बेहद लकी साबित हो सकता है. बुध ग्रह मकर राशि वालों के कर्म भाव में गोचर करेंगे. इसलिए आपको व्यापार में तरक्की मिलेगी और लाभ भी होगा. जो लोग नौकरी करते हैं, कामयाबी उनके कदम चूमेगी. उनको वर्कप्लेस पर नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. जो लोग अभी तक नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनको नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं. 


कुंभ राशि


शनिदेव के स्वामित्व वाली कुंभ राशि के जातकों को भी बुध का गोचर बल्ले-बल्ले कराएगा. वह इसलिए क्योंकि बुध आपके नवम भाव में गोचर करेंगे. आपको भाग्य का साथ मिलेगा और जो काम रुके पड़े थे, वो पूरे हो जाएंगे. जो लोग निवेश करना चाहते हैं, उनको भी लाभ मिलेगा. इस अवधि में आप व्यापार के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. यह यात्राएं बेहद फलदायी होंगी. आप मांगलिक या धार्मिक कार्यों में रूचि ले सकते हैं. 


कन्या राशि


कन्या राशि के स्वामी बुध ही हैं. इसलिए बुध का गोचर आपको फायदा पहुंचाएगा. बुध आपके धन भाव में गोचर करेंगे. नौकरी पेशा लोग इस दौरान तरक्की करेंगे या उनको नौकरी के ऑफर आ सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा. अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो वह भी वापस मिल सकता है. आपके हाथों में बिजनेस डील भी आ सकती है, जिससे भविष्य में आपको फायदा मिलेगा.