Budhaditya Yog: 1 फरवरी को बनने जा रहा है बुधादित्य योग, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, बढ़ेगी इनकम
Budh Gochar: ज्योतिष के मुताबिक, बुध ग्रह 1 फरवरी को दोपहर 2: 23 मिनट पर गोचर करेंगे और 8 फरवरी को अस्त हो जाएंगे. इसके बाद 20 फरवरी को मकर राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
Budhaditya Yog 2024: ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ग्रहों की चाल बदलने से व्यक्ति के जीवन पर भी असर पड़ता है. ग्रहों का गोचर किसी के लिए शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ. 1 फरवरी को बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में पहले से सूर्य ग्रह विराजमान है. ऐसे में बुधादित्य योग का निर्माण होने वाला है. बुध ग्रह को मिथुन और कन्या राशि का कारक माना जाता है.
ज्योतिष के मुताबिक, बुध ग्रह 1 फरवरी को दोपहर 2: 23 मिनट पर गोचर करेंगे और 8 फरवरी को अस्त हो जाएंगे. इसके बाद 20 फरवरी को मकर राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे. 1 फरवरी को बनने वाले बुधादित्य राजयोग से सभी राशियों पर असर पड़ेगा, लेकिन इन 4 राशियों पर कुछ खास प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि
बुधादित्य राजयोग बनने से मेष राशि के जातकों को सफलता प्राप्त होगी. करियर में तरक्की मिलने के साथ-साथ धनलाभ के भी योग बनेंगे. इस समय आपको नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. इसके अलावा कॉन्फीडेंस बढ़ेगा और परिवार का सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि
बुधादित्य योग बनने से मिथुन राशि वालों को धनलाभ हो सकता है. व्यापारियों के व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे और निवेश के लिए भी ये समय काफी अच्छा रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा और आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. मिथुन राशि के लोग इस समय कहीं घूमने भी जा सकते हैं.
सिंह राशि
बुधादित्य योग बनने से सिंह राशि के जातकों को कई सारे नए अवसर प्राप्त होंगे. इस समय आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्य में जा सकते हैं या फिर कोई तीर्थयात्रा पर भी जा सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग काफी अच्छे परिणाम लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र और बिजनेस काफी लाभ होगा. मेहनत का फल मिलेगा और सफलता प्राप्त होगी. धनलाभ के सोर्स भी बढ़ सकते हैं और पुराने कर्जे भी दूर हो जाएंगे. परिवार और पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)