Budhaditya Rajyog: मार्च में होगा बुधादित्य राजयोग का निर्माण, इन 3 राशियों को होगा तगड़ा फायदा
Budh Surya Yuti: 7 मार्च को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. वहीं, अगले 7 दिन में यानी 14 मार्च को मीन राशि में सूर्य गोचर भी होगा. इन दोनों ग्रहों के मिलन से मीन राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
Budhaditya Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस महीने में कई सारे बड़े ग्रह अपनी चाल परिवर्तन करने वाले हैं. हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद अपनी चाल बदलते हैं. चाल परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. इन सभी 12 राशियों में कुछ राशियों के लिए चाल परिवर्तन अच्छा होता है.
बुधादित्य राजयोग
7 मार्च को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. वहीं, अगले 7 दिन में यानी 14 मार्च को मीन राशि में सूर्य गोचर भी होगा. इन दोनों ग्रहों के मिलन से मीन राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा. मीन राशि में बुध और सूर्य ग्रह की युति 25 मार्च तक रहेगी. बुधादित्य राजयोग इन 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में.
1. वृषभ राशि
मीन राशि में बन रहे बुधादित्य राजयोग के निर्माण से वृषभ राशि के जातकों को फायदा होगा. कार्यक्षेत्र में सफलता के साथ तरक्की मिलेगी. व्यापार कर रहे लोगों को मुनाफा होगा और आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. नौकरी कर रहे लोगों को सीनीयर्स का साथ मिलेगा, काम की तारीफ होगी.
2. धनु राशि
बुधादित्य राजयोग से धनु राशि के जातकों के जीवन की कई समस्याएं खत्म होंगी. परिवार के साथ समय बीताएंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. जो कार्य रुके हुए हैं वे सफल होंगे. सेहत का ध्यान रखें. किसी भी रह की लापरवाही करने से बचें. छोटी सी गलती के परिणाम बहुत आहत दे सकते हैं.
3. मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए मीन राशि में हो रही बुध और सूर्य ग्रह की युति फायदेमंद होगी. व्यापारियों को शुभ समाचार मिलेगी, लंबे समय से रुके काम में सफलता प्राप्त होगी. परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. आर्थिक समस्याओं में भी सुधार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)