Mahalakshmi Yog in Kark Rashi: वैदिक शास्त्र में चंद्रमा को अहम ग्रह माना गया है. वे एकमात्र ऐसे ग्रह हैं, जो सबसे तेज गति से चलते हैं. वे करीब ढाई दिन में ही राशि बदल लेते हैं. इस गोचर की वजह से चंद्रमा को जल्दी-जल्दी दूसरे ग्रहों के साथ युति बनानी पड़ती है. इस युति की वजह से कई बार शुभ तो कई बार अशुभ योगों का निर्माण होता है. इस नवंबर महीने की बात करें तो चंद्रमा कल यानी 20 नवंबर को कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं. इस राशि में पहले से ही मंगल ग्रह अपनी चौकी लगाकर बैठे हैं. ऐसे में दोनों की युति होने से महालक्ष्मी नामक राजयोग का निर्माण होगा, जिससे कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ होने के योग हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द्रिक पंचांग की मानें तो चंद्रमा 20 नवंबर को सुबह 8.46 बजे कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वे 22 नवंबर तक इसी राशि में बने रहेंगे. तब तक उनके और मंगल ग्रह की युति से महालक्ष्मी योग बन रहा है. जिससे जातकों को मान-सम्मान में वृद्धि और बिजनेस में कामयाबी मिलने के योग बन रहे हैं. 


कन्या राशि


इस राशि के लोग अपनी मेहनत से जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. उनकी सेहत अच्छी बनी रहेगी और घर में पैसों की आवक बढ़ेगी. व्यापार में आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आपने जो लक्ष्य तय कर रखे हैं, उन्हें पाने में आप कामयाब रहेंगे. 


कर्क राशि


इस राशि के लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. मौजूदा कार्यस्थल पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के योग बन रहे हैं. शेयर मार्केट से अचानक बड़ा मुनाफा हो सकता है. आपको बिजनेस में कई बड़े सौदे हाथ लग सकते हैं. 


वृषभ राशि


आपकी आय के कई नए स्रोत खुलेंगे. आपको काम के सिलसिले में बाहर के शहरों की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जिससे आपको फायदा होगा. आपके घर में नई संपत्ति या वाहन का आगमन हो सकता है. आप भविष्य के लिए कई आर्थिक योजनाएं बना सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)