Surya Gochar 2024 April: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है. इन ग्रहों के गोचर से कई तरह की शुभ-अशुभ युति बनती हैं. इस समय मीन राशि में 4 ग्रहों के मिलन से चतुर्ग्रही योग बन रहा है. मीन राशि में ग्रहों के राजा सूर्य, बुद्धि और व्यापार के दाता बुध मौजूद हैं. हालांकि आज 13 अप्रैल की रात को 9 बजकर 15 मिनट पर सूर्य गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इससे यह चतुर्ग्रही योग खत्‍म हो जाएगा. लेकिन इससे पहले यह योग 3 राशि वालों को बड़ा लाभ दे सकता है.  आइए जानते हैं कि आज की ग्रह-दशाएं किन 3 राशि वालों के लिए लकी हैं. जो इन जातकों को नौकरी में प्रमोशन, इंक्रीमेंट, लव लाइफ में बेहतरी के योग बना रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की लकी राशियां 


वृष राशि: यह योग वृष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. इन लोगों को इनकम में बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा नई नौकरी तलाश रहे लोगों को कोई अच्‍छी सूचना मिल सकती है. वहीं व्यापारी वर्ग को अच्छा धनलाभ हो सकता है. जो लोग इंपोर्ट-एक्‍सपोर्ट के व्‍यापार से जुड़े हैं, उनके लिए समय विशेष शुभ है. इसके अलावा होटल, टूरिज्म और सोने- चांदी से जुड़ा कारोबार करने वालों को भी बड़ा लाभ हो सकता है. आज का दिन निवेश के लिए भी शुभ है. 


मिथुन राशि: चतुर्ग्रही योग का बनना मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत लाभप्रद सिद्ध हो सकता है. इन लोगों को सरकारी नौकरी पाने में सफलता मिल सकती है या सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. राजनीति में सक्रिय लोगों को भी लाभ मिल सकता है. ऊंचा पद मिलने के योग बन रहे हैं. इसके अलावा आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है. 


धनु राशि: 13 अप्रैल को बन रहीं ग्रह स्थितियां धनु राशि वालों के लिए शुभ फलदायी हैं. इन लोगों के जीवन में भौतिक सुख बढ़ेगा. धन लाभ होगा. कोई ऐसा काम बन सकता है, जो आपको लंबे समय तक लाभ देगा. राजनेताओं के लिए तो यह दिन बहुत शुभ हो सकता है. कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. आपका मन प्रसन्‍न रहेगा. नई प्रॉपर्टी-वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. परिजनों से संबंध बेहतर होंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)