मनी प्लांट भी है इस पौधे के आगे फेल, घर में लगाते ही बरसता धन
Crassula Plant Vastu: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया गया है. इसलिए धन-समृद्धि के लिए घर में मनी प्लांट लगाया जाता है. लेकिन एक पौधा ऐसा भी है, जो मनी प्लांट के मामले में बहुत ताकतवर हैं.
Jade Plant Vastu: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा और दिशा का बड़ा महत्व है. इसलिए सही दिशा में सही चीज रखने की सलाह दी जाती है. यदि इन नियमों का पालन ना किया जाए तो जीवन में कई समस्याएं आ जाती हैं. वास्तु दोष पैदा हो जाते हैं. वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया गया है. पेड़-पौधों की ऊर्जा आसपास के वातावरण पर बड़ा असर डालती है. इनकी सकारात्मक ऊर्जा घर में समृद्धि, खुशहाली लाती है, वहीं नकारात्मक ऊर्जा रिश्तों में कड़वाहट, धन हानि आदि के योग बनाती है. आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में जानते हैं जो धन आकर्षित करने में चुंबक की तरह काम करता है.
मनी प्लांट से ज्यादा ताकतवर
आमतौर पर मनी प्लांट को धन आकर्षित करने वाला पौधा माना जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में एक ऐसे पौधे के बारे में बताया गया है, जो धन-समृद्धि देने के मामले में मनी प्लांट से भी ज्यादा ताकतवर है. यह है क्रसुला प्लांट या जेड प्लांट. क्रसुला प्लांट पैसे को आकर्षित करने में इतना ताकतवर है कि जिस घर में ये पौधा लगा हो, वहां खूब धन-दौलत आती है. धन पाने के लिए क्रसुला प्लांट को मनी प्लांट से ज्यादा ताकतवर माना गया है.
यह भी पढ़ें: धन-दौलत और खुशियां मिलने का संकेत हैं तुलसी के पौधे में आए ये बदलाव
चुंबक की तरह खिंचकर आएगी कामयाबी-पैसा
यदि घर में सही जगह पर क्रसुला प्लांट लगाया जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और खूब धन-दौलत देती हैं. घर में पैसा टिकने लगता है. क्रसुला प्लांट का पूरा लाभ पाने के लिए जरूरी है कि उसे वास्तु के अनुसार सही दिशा में और सही तरीके से लगाया जाए.
क्रसुला के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर रखना चाहिए. इसे घर के अंदर रखना भी बहुत शुभ होता है. चूंकि इस पौधे को तेज धूप और ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, लिहाजा इसको इनडोर प्लांट की तरह घर में रखना आसान होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)