Daridra Yoga in August 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के गोचर से शुभ-अशुभ योग बनते हैं. ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह की गिनती शुभ ग्रहों में की गई है क्‍योंकि शुक्र ग्रह भौतिक सुख के कारक हैं. शुक्र ग्रह शुभ हो तो जातक बेशुमार धन-संपत्ति का मालिक बनता है और ऐशोआराम की जिंदगी जीता है. वहीं अशुभ शुक्र जातक को अभावग्रस्‍त जीवन देता है. वह गरीबी और संघर्ष में जीवन बिताता है. 24 अगस्‍त को शुक्र गोचर करके नीच राशि कन्या में प्रवेश करेंगे. इससे दरिद्र नामक योग का निर्माण होगा. इस अशुभ योग के बनने से सभी 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 3 राशि वालों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना बड़ा नुकसान हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का अगस्‍त महीने का मासिक राशिफल पढ़ें


 

हानि-बामारी देता है दरिद्र योग 


कुंडली में दरिद्र योग का बनना गरीबी, बड़ी धन हानि या जानलेवा बीमारी होने के योग बनाता है. अगस्‍त महीने में शुक्र के कन्‍या राशि में होने से बन रहा दरिद्र योग 3 राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकता है. 
 
मेष राशि : इन जातकों को 24 अगस्‍त के बाद संभलकर रहने की जरूरत है. आपके लिए दरिद्र योग दुर्घटना,  बीमारी के योग बना सकता है. लिहाजा यात्रा करते समय विशेष सावधान रहें. जीवन में कई मुश्किलें उत्पन्न हो सकती है. वर्कप्‍लेस पर मुश्किल हो सकती है. धन हानि हो सकती है. 


यह भी पढ़ें : अगस्‍त में होगी इन तारीखों में जन्‍मे लोगों की चांदी, मिलेंगी इतनी गुड न्‍यूज, नहीं थमेगी पार्टी


 


कर्क राशि : कर्क राशि के जातक के लिए दरिद्र योग सेहत संबंधी परेशानी दे सकता है. आपको आर्थिक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा धन का निवेश और खर्च सोच-समझकर करें. वरना आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. परिवार में अनबन हो सकती है. बड़े निर्णय इस समय टाल दें. हालांकि करियर के लिए समय शुभ है. 


मकर राशि : मकर राशि वालों को भी दरिद्र योग तंग करेगा. वर्कप्‍लेस पर समस्‍या हो सकती है. आपके खिलाफ साजिश हो सकती है. लिहाजा सतर्क रहें. काम से काम रखें. अपने गुस्‍से पर काबू रखें. यात्रा करते समय सावधानी बरतें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)