आज से पूरे एक महीने तक इन लोगों पर मेहरबान रहेंगे सूर्य, घर चलकर आएगा पद और पैसा
Dhanu Sankrati 2023: सूर्य का धनु राशि में गोचर धनु संक्रांति कहलाता है. धनु संक्रांति होते ही खरमास शुरू हो जाता है. सूर्य एक महीने तक धनु राशि में रहेंगे और फिर 15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
Surya Gochar in Dhanu 2023: ग्रहों के राजा सूर्य का हर राशि परिवर्तन सभी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालता है. आज 16 दिसंबर 2023, शनिवार को सूर्य गोचर करके धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है. यह धनु संक्रांति कहलाता है. धनु संक्रांति से सभी 12 राशि वालों के करियर, आर्थिक स्थिति, सेहत, प्रतिष्ठा पर बड़ा असर पड़ेगा. वहीं 4 राशि वाले लोगों के लिए यह सूर्य गोचर या धनु संक्रांति बेहद शुभ साबित होगा. सूर्य 16 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक धनु राशि में रहेंगे. आइए जानते हैं इस दौरान किन राशि वालों की किस्मत चमकेगी.
धनु संक्रांति का राशियों पर सकारात्मक असर
मेष राशि: धनु संक्रांति मेष राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ देगी. इन जातकों के सारे काम बनते जाएंगे. इच्छाएं पूरी होंगी. आप हर काम को पूरे उत्साह से करेंगे और सफलता पाएंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आपका वर्कप्लेस पर प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
सिंह राशि: धनु संक्रांति सिंह राशि वाले लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रही है. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है या काम में बदलाव हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का साथ आपके काम के बोझ को कम करेगा. नई गाड़ी खरीदने के योग हैं.
वृश्चिक राशि: सूर्य का धनु राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों को लाभ देगा. इन लोगों को अपने परिवार का सहयोग मिलेगा. आपको खुशी मिलेगी. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. आपको कहीं से आर्थिक लाभ हो सकता है. सैलरी बढ़ेगी या किसी नए स्त्रोत से पैसा आएगा. सेहत का ख्याल रखें.
धनु राशि: सूर्य गोचर करके धनु राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं. लिहाजा यह धनु संक्रांति इस राशि के लोगों को बहुत लाभ देगी. यह एक महीना आपके जीवन में सुखद बदलाव लाएगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. अटके काम बनेंगे और आपको सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन में भी समय अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)