Happy Dreams: स्वप्न शास्त्र की मानें तो व्यक्ति के सपनों का कोई ना कोई अर्थ होता है. कई सपने तो उनके जीवन में आने वाली खुशहाली का पहले से ही संकेत देने लगते हैं. ऐसे में इन सपनों के बारे में पहले से कैसे जान सकते हैं, यह स्वप्न शास्त्र के जरिए आइए समझते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जलते हुए दीपक का दिखना


स्वप्न शास्त्र की मानें तो यदि व्यक्ति सपने में जलते हुए दीपक को देखता है तो यह उसके लिए काफी शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. दरअसल यह अच्छे दिनों की शुरुआत की ओर भी इशारा हो सकता है. आने वाले समय में व्यक्ति को आर्थिक लाभ भी मिल सकता है.


कानों की बाली का दिखना


स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में कानों की बाली देखें तो यह आकस्मिक लाभ की ओर इशारा करता है. दरअसल ऐसे सपने व्यक्ति को अचानक धन लाभ का संकेत देते हैं.


अंगूठी का सपना देखना


स्वप्न शास्त्र की मानें तो यदि सपने में खुद को अंगूठी पहनते हुए देख रहे हैं तो यह काफी शुभ होता है. इस सपने का अर्थ है कि मां लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति पर बनी रहेगी.


Shani Vakri: शनि के वक्री होने से इन राशि वालों की बढ़ेंगी मुसीबत, ये अचूक उपाय जीवन में बनाएंगे शांति
 


सपनों में इन फूलों का दिखना


स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गुलाब या फिर कमल का फूल देखना शुभ होता है. दरअसल यह दोनों ही फूल माता लक्ष्मी की निशानी है. ऐसे सपने व्यक्ति की तिजोरी को भरने के संकेत देते हैं.


दूध पीते हुए देखना


स्वप्न शास्त्र के अनुसार खुद को सपने में दूध पीते हुए देखना घर में समृद्धि आने का संकेत देते हैं.


खुद को नहाते देखना


स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में खुद को नहाते हुए देख रहे हैं तो यह व्यक्ति के कष्टों और अतीत को भूल कर नई शुरुआत करने की ओर संकेत देते हैं.


मधुमक्खी का दिखना


स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में मधुमक्खी का झुंड नजर आए तो यह  एक मांगलिक चिन्ह की ओर इशारा करते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)