Vivah ke Upay: विवाह में हो रही है देरी? अपनी राशि के अनुसार कर लें जल्द शादी के उपाय
Early Marriage Remedies: समय पर विवाह ना हो तो कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि कई बार कोशिश करने के बाद भी शादी नहीं हो पाती है, जानिए जल्दी शादी के राशिनुसार उपाय.
Jaldi shadi ke upay: शादी की औसत उम्र अब काफी बढ़ चुकी है. लेट शादी करने के कई नुकसान हैं. लेकिन करियर और अपने सपनों को पूरा करने की चाहत के चलते विवाह में देरी हो रही है. हालांकि कई लोग ऐसे हैं जिनको प्रयास करने के बाद भी जीवनसाथी नहीं मिल पाता है. विवाह में बार-बार बाधाएं आती हैं. यदि आपके या आपके किसी करीबी के साथ ऐसा हो रहा है तो ज्योतिष में बताए गए विवाह के उपाय बहुत लाभ देंगे. राशि के अनुसार किए गए ये उपाय शीघ्र विवाह के योग बनाते हैं. जल्दी शादी करने के इच्छकु लड़के-लड़कियां ये उपाय कर सकते हैं और अपना जीवनसाथी पा सकते हैं.
जल्दी शादी के राशि अनुसार उपाय
मेष राशि : शिव मंदिर जाकर माता गौरी को गुड़ अर्पित करें, फिर खुद भी गुड़ का प्रसाद ग्रहण करें. इससे जल्द विवाह के योग बनेंगे.
वृषभ राशि : जल्दी शादी के लिए माता गौरी को पीपल का पत्ता अर्पित करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
मिथुन राशि : माता गौरी के चरणों में हरे रंग का धागा अर्पित करें फिर उसे अपने पास रख लें. इससे शादी में आ रही रुकावटें दूर होंगी.
कर्क राशि : गौरी माता को पीपल के पत्ते पर सिंदूर लगाकर अर्पित करें. यह उपाय करने से जल्द विवाह होने के योग बनते हैं.
सिंह राशि : माता मंगला गौरी को लाल धागा अर्पित करें फिर उस धागे को अपने पास रखें. जल्द योग्य जीवनसाथी मिलेगा.
कन्या राशि : 'ॐ गौरी शंकराय नमः' मंत्र का कम से कम 108 बार जप करने से विवाह के योग बनेंगे.
तुला राशि : माता गौरी को मसूर की दाल अर्पित करें फिर कुछ दाने अपने पास रख लें. जल्दी विवाह होने के योग बनेंगे.
वृश्चिक राशि : रोज शाम को चमेली के तेल का दीपक जलाने से विवाह संबंधी समस्याएं खत्म होंगी और जल्द शहनाई बजेगी.
धनु राशि : रोज मंगला गौरी स्तोत्र का पाठ करें. यह उपाय जल्द शादी कराने में बहुत कारगर माना गया है.
मकर राशि : माता गौरी को लाल चुनरी अर्पित करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
कुंभ राशि : पान के पत्ते में सिंदूर लगाकर माता मंगला गौरी को अर्पित करने से शादी में आ रही दिक्कतें दूर होंगी.
मीन राशि : देवी माता के चरणों में सिंदूर अर्पित करें. फिर जल्दी विवाह कराने की प्रार्थना करें.
(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)