Grah Pravesh Vastu Niyam in Hindi: अपना खुद का घर होना सभी लोगों का एक बड़ा सपना होता है. इसके लिए लोग अपनी जीवन भर की कमाई दांव पर लगा लेते हैं. लेकिन अपना खुद का घर बनाने के बावजूद एक चूक उनके लिए जिंदगी भर की परेशानी बन जाती है. यह चूक होती है गृह प्रवेश से जुड़े कुछ नियमों का ध्यान न रखना. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, अगर हम गृह प्रवेश के नियमों का उल्लंघन कर नए घर में प्रवेश करते हैं तो वहां ऐसी-ऐसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं, जिसके बारे में पहले कभी सोचा भी नहीं होता. आइए जानते हैं कि गृह प्रवेश से जुड़े नियम क्या हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह प्रवेश से जुड़े वास्तु नियम


इस दिन न करें गृह प्रवेश


सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, नए घर में भूलकर भी रविवार, मंगलवार या शनिवार को प्रवेश नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है, जिससे उस घर में आपको तमाम परेशानियां झेलनी पड़ेंगी.


शुभ तिथि और मुहूर्त का रखें ध्यान


नए घर में गृह प्रवेश हमेशा शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. ऐसा करने से ही शुभफल की प्राप्ति होती है. वहीं बिना मुहूर्त के गृह प्रवेश करने से अंतहीन मुसीबतों का सिलसिला शुरू हो जाता है. 


बिना पूजा पाठ न करें प्रवेश 


वास्तुविदों के मुताबिक, जब भी आप किसी नए घर में प्रवेश करें तो इसकी शुरुआत हवन और पूजा पाठ से करें. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां भाग जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इस मौके पर शंख भी जरूर बजाना चाहिए. 


भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा


अगर आप नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं तो सबसे भगवान गणेश की पूजा करें. ऐसा इसलिए क्योंकि वे संकटहर्ता हैं और सभी के दुख हर लेते हैं. उनकी शरण में आने वाले को वे कभी खाली हाथ नहीं भेजते. 


इस तिथि में कभी न करें गृह प्रवेश


ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, प्रतिपदा तिथि में गलती से् भी गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है और उसके परिणाम पूरे परिवार को भुगतने पड़ते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)