Guru Shukra Yog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहो का परिवर्तन खास महत्व रखता है. ग्रह-नक्षत्र समय-समय पर अपनी स्थिति में बदलाव करते रहते हैं. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का असर प्रत्येक इंसान के जीवन पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 20 दिसंबर को गुरु-शुक्र का नवपंचम योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नवपंचम योग तब बनता है जब दो ग्रह एक दूसरे से 120 डिग्री पर मौजूद होते हैं.ऐसे में बुध-शुक्र के इस नवपंचम योग से किन चार राशि वालों के जीवन में बदलाव आएगा, जानिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि


इस राशि के लिए गुरु-शुक्र का नवपंचम योग लाभकारी माना जा रहा है. इस शक्तिशाली योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक जीवन में खास परिवर्तन देखने को मिलेगा. कारोबार में जबरदस्त लाभ होगा. धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा को लेकर शुभ समाचार प्राप्त होगा. परिवार में पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा.


तुला राशि


गुरु-शुक्र का शक्तिशाली योग तुला राशि के लिए भी खास है. यह योग जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला साबित होगा. कारोबार में बड़े आर्थिक लाभ के संकेत हैं. निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आकस्मिक धन लाभ का योग है. बिजनेस में बकाये रकम की वसूली कर सकते हैं. किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं.  


धनु राशि


कारोबार में धन की स्थिति अच्छी होगी. शादीशुदा जातकों को ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में गुनात्मक सुधार देखने को मिलेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में पार्टनर का साथ मिलेगा. दैनिक आमदनी में इजाफा होगा. कारोबार में विस्तार होगा. 


मीन राशि


मीन राशि से संबंधित जातकों को गुरु और शुक्र दोनों ग्रहों की कृपा प्राप्त होगी. जिसके प्रभाव से आर्थिक जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. सुख के साधनों में वृद्धि होगी. नए रोजगार से आर्थिक उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे. मानसिक चिंता दूर होगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)