Holi Colour: होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का प्रयोग, जीवन में बरसेगी सुख-समृद्धि
Holi Colour: 25 मार्च को रंगों का पर्व होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. यदि होली के दिन राशि के अनुसार रंगों का उपयोग करें, तो बहुत लाभ होता है.
Holi Wishes: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन लग रहा है. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. लिहाजा इससे होली के त्योहार की धूम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मान्यता है कि होली के दिन ही कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था. इसके अलावा इसी दिन भगवान कृष्ण ने पूतना का वध किया था. होली के त्योहार का संबंध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही है. होली का जितना धार्मिक- आध्यात्मिक महत्व है, उतना ही यह प्रेम-भाईचारे और उल्लास का पर्व है. यदि होली खेलते समय अपनी राशि के अनुसार रंगों का उपयोग किया जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि आती है. तरक्की के रास्ते खुलते हैं. आइए जानते हैं कि होली पर सभी 12 राशियों के लिए शुभ रंग.
होली के लिए राशि अनुसार रंग
मेष- मेष राशि के जातकों के लिए पीले रंग से होली खेलना उत्तम रहेगा. यह आपके जीवन में सौभाग्य लाएगा.
वृष- वृष राशि वाले लोगों के लिए नीले रंग से होली खेलना अच्छा रहेगा. इससे आपको करियर में लाभ होगा. रुके हुए काम बनेंगे.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए भी नीले रंग से होली खेलना अच्छा रहेगा. यह आपके पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ की समस्याएं दूर करेगा.
कर्क- कर्क राशि के जातक होली के दिन पीले रंग का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें. यह आपके भाग्य को प्रबल करेगा.
सिंह- सिंह राशि के लोग इस साल होली पर लाल रंग का इस्तेमाल ज्यादा करें. यह आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा.
कन्या- कन्या राशि के लोग सफेद रंग या चंदन से होली खेलें. इससे आपके रुके हुए काम पूरे करने में मदद मिलेगी.
तुला- तुला राशि के लोगों के लिए इस साल हरे रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. यह आपको किस्मत का साथ दिलाएगा. काम तेजी से बनेंगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सफेद रंग से होली खेलना शुभ होगा यह तनाव से राहत देगा.
धनु- धनु राशि के लोग गुलाबी रंग से होली खेलें. यह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की समस्याएं दूर करेगा.
मकर- मकर राशि के लोग हरे रंग से होली खेलें. यह आपको खुशी और शांति देगा. विवादों से छुटकारा मिलेगा.
कुंभ- कुंभ राशि वालों के लिए सिल्वर कलर से होली खेलना शुभ रहेगा. यह फिजिकल-मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा रहेगा.
मीन- मीन राशि के लोगों के लिए नारंगी रंग से होली खेलना शुभ होगा. इससे आपसी रिश्ते मजबूत होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)